Dhurandhar Movie: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में छाई हुई है. फिल्म के किरदारों को काफी पसंद किया जा रहा है. अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत बनकर अपनी एक्टिंग से पूरी स्टारकास्ट को फीका कर दिया है. सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना की मूवी में एंट्री सॉन्ग ने खूब धमाका किया हुआ है. चारों तरफ अक्षय खन्ना की एंट्री के ही चर्चे हो रहे हैं. वहीं इसी बीच अब एक ऐसी एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई हैं जिन्होंने फिल्म में अपने डांस से ऑडियंस को दीवाना बना दिया है. ये एक्ट्रेस कभी ‘बिग बॉस 17’ से फेमस हुई थीं. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम है आयशा खान. चलिए आयशा के बारे में डिटेल में बताते हैं.
आयशा के करियर की शुरुआत
आयशा खान ने साल 2019 में टीवी सीरियल ‘बालवीर’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था. हालांकि इस सीरियल से उन्हें खास पहचान नहीं मिल सकी थी. जिसके बाद ‘बिग बॉस 17’ में एक्ट्रेस ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली थी. शो में आयशा ने दावा किया था कि वो स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड थीं. आयशा के आने से शो में काफी मजेदार ट्विस्ट देखने को मिले थे. भले ही आयशा ट्रॉफी जीतने में नाकामयाब रही हों लेकिन इस शो से आयशा घर-घर में फेमस हो गई थीं.
यह भी पढ़ें: Dhurandhar BO Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की धुआंधार आंधी, इन 5 बड़ी फिल्मों को चटाई धूल
‘धुरंधर’ में डांस से मचाया तहलका
वहीं आयशा ‘बिग बॉस 17’ के बाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगीं. रियलिटी शो के बाद उन्हें सनी देओल की ‘जाट’ फिल्म में भी देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने महिला पुलिस का किरदार निभाया था. वहीं अब आयशा एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं. रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ फिल्म में आयशा खान को ‘शरारत’ गाने में आइटम डांस करते देखा गया. ये गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और आयशा के डांस की भी खूब तारीफ की जा रही है. हालांकि इस गाने में आयशा के साथ क्रिस्टल डिसूजा भी नजर आईं.
यह भी पढ़ें: 36 साल पुराना है Dhurandhar में अक्षय का डांस स्टेप, पापा विनोद खन्ना को किया कॉपी? देखिए वायरल वीडियो
कपिल शर्मा की हीरोइन
‘धुरंधर’ के बाद आयशा कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘किस-किसको प्यार करूं 2’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में कपिल ने 3 शादियां की हैं और इनमें से एक आयशा खान भी हैं जिन्होंने मुस्लिम बेगम का किरदार निभाया है. फिल्म में कपिल शर्मा आयशा के साथ निकाह पढ़ते भी नजर आए. आयशा की ये पहली फिल्म है जब वो बतौर एक्ट्रेस स्क्रीन पर नजर आएंगी. आयशा और कपिल शर्मा की ये फिल्म 12 दिसंबर को रिलीज होगी.










