Dhurandhar Akshaye Khanna Dance: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में छाई हुई है. मूवी की स्टारकास्ट से लेकर गानों तक को हर कोई प्यार दे रहा है. 9 दिनों में फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर 2025 की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में अपना नाम बना लिया है. फिल्म में जिस किरदार की सबसे ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं वो रहमान डकैत ही है. अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का किरदार निभाकर ऑडियंस का दिल जीत लिया है. फिल्म में FA9LA गाने में उनका डांस इतना वायरल हो रहा है कि लोग इस गाने पर रील्स बना रहे हैं. वहीं अब अक्षय खन्ना की एक पुरानी फिल्म का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो सेम डांस स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं.
21 साल पुराना वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो 21 साल पुराना है. अक्षय खन्ना ने FA9LA गाने में जैसे डांस स्टेप्स किए हैं, वैसे ही वो उस वीडियो में भी करते नजर आ रहे हैं. अक्षय खन्ना का ये वीडियो ‘हलचल’ मूवी के गाने ‘रफ्ता-रफ्ता’ का है. साल 2004 में आई ‘हलचल’ मूवी के ‘रफ्ता-रफ्ता’ गाने में अक्षय खन्ना FA9LA गाने जैसे ही डांस स्टेप्स करते दिख रहे हैं. अक्षय के साथ इस फिल्म में करीना कपूर भी थीं और वो भी अक्षय के साथ इस गाने में डांस कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: ‘वो हॉलीवुड के लायक हैं…’, Akshaye Khanna के लिए स्कूल के दिनों में पागल थीं करीना कपूर, कहा- ‘बहुत क्यूट हैं’
सेम डांस करते आए नजर
अक्षय खन्ना का जैसे ही ‘धुरंधर’ के गाने FA9LA में डांस वायरल हुआ, वैसे ही लोगों ने ‘हलचल’ मूवी के ‘रफ्ता-रफ्ता’ गाने को भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब इससे पता चलता है कि अक्षय अपना ये डांस पहले भी फिल्म में कर चुके हैं, हालांकि तब अक्षय खन्ना को लोगों ने इतना पसंद नहीं किया था. वहीं अब ‘धुरंधर’ में स्वैग में डांस करने के तुरंत बाद ही अक्षय का ये डांस आग की तरह इंटरनेट पर फैल गया है. हर कोई उनके स्टेप्स को कॉपी करके रील्स बना रहा है.
यह भी पढ़ें: 50 साल की उम्र में भी कुंवारा है ये एक्टर, अब विलेन बन जीत लिया हर किसी का दिल
विनोद खन्ना का भी डांस हुआ वायरल
वहीं अभी हाल ही में अक्षय खन्ना के पिता विनोद खन्ना का भी एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें विनोद खन्ना भी अक्षय खन्ना जैसा ही डांस करते नजर आ रहे थे. जिसे देखने के बाद फैंस ने कहा था कि अक्षय ने अपने पिता से ही ये डांस सीखा है. ‘धुरंधर’ फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय खन्ना के साथ-साथ रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी लीड रोल में नजर आ रहे हैं.










