Dharmendra: बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. 24 नवंबर को हीमैन का निधन हो गया था. धर्मेंद्र के निधन के बाद से ना सिर्फ उनके फैंस और देओल फैमिली बल्कि पूरे देश में शोक की लहर है. हर कोई हीमैन के जाने के बाद मायूस नजर आया. इस बीच अब धर्मेंद्र की दोनों वाइफ हेमा और प्रकाश कौर साथ नजर आई हैं.
दरअसल, धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी प्रेयर मीट रखी गई थी. इसके बाद हेमा मालिनी ने हाल ही में दिल्ली में भी हीमैन की दूसरी प्रार्थना सभा रखी थी. इसके बाद 13 दिसंबर को मथुरा में अभिनेता की प्रेयर मीट रखी गई. इसके बाद हेमा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें देओल फैमिली की झलक देखने को मिली. इसी वीडियो में धर्मेंद्र के दोनों परिवारों की झलक देखने को मिली है. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.









