Dharmendra, Shatrughan Sinha: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. पूरा देश अभिनेता के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहा है. देओल परिवार लगातार अपने पिता से जुड़े हेल्थ अपडेट्स शेयर कर रहा है. आज सुबह धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबर आई थी, जिसके बाद हेमा मालिनी और ईशा ने साफ किया ये सब झूठ है. साथ ही इस तरह की झूठी अफवाहों पर ध्यान ना देने के लिए भी कहा. इस बीच अब हीमैन के निधन की झूठी खबरों पर शत्रुघ्न सिन्हा का भी गुस्सा फूट पड़ा है.
शत्रुघ्न सिन्हा का फूटा गुस्सा
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने करीबी दोस्त धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों की कड़ी निंदा की. शत्रुघ्न ने कहा कि मैं सुबह सोकर उठा था और मैंने इन खबरों को सच मान लिया था क्योंकि ये बड़े पोर्टल से आई थी, लेकिन जब मुझे पता लगा कि ये सब झूठ है तो मैंने राहत की सांस ली. हालांकि, मुझे बहुत ही हैरानी भी हुई. धर्मेंद्र जी सबके चहेते हैं और वो ठीक हैं. जल्दी ही ठीक होकर वो घर भी जाएंगे, मरे उनके दुश्मन.
धरम जी की कोई टीम नहीं है- शत्रुघ्न
इसके आगे अपनी बात को जारी रखते हुए अभिनेता ने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा हैरानी उन सूत्रों पर हो रही है, जो ये जानकारी फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि धरम जी की कोई टीम नहीं है, तो वो कौन सी टीम है? जिसने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है? ये बेहद निराशाजनक है. बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र एक दूसरे के बेहद करीबी दोस्त हैं और दोनों एक-दूसरे को चालीस सालों से जानते हैं.
हेमा ने खारिज की झूठी मौत की खबरें
गौरतलब है कि आज सुबह-सुबह खबरें आई थीं कि धर्मेंद्र का निधन हो गया है, लेकिन इसके बाद हेमा मालिनी और ईशा देओल ने पुष्टि की ये सभी खबरें झूठी हैं और इस तरह की रूमर्स पर ध्यान ना दें. इसके साथ ही सभी एक्टर के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Dharmendra से मिलने नहीं पहुंची पहली पत्नी, कहीं भी नजर नहीं आईं प्रकाश कौर










