Dharmendra Funeral: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. हीमैन के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. हर कोई अभिनेता के निधन पर दुख जता रहा है. इस बीच अब धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में राज बब्बर के बेटे आर्या को गॉर्ड्स ने एंट्री पर ही रोक दिया.
दरअसल, हीमैन के अंतिम संस्कार में राज बब्बर के बेटे भी पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान जैसे ही वो एंट्री पर गए तो उन्हें रोक दिया गया. हालांकि, राज के बेटे ने बार-बार गॉर्ड्स को समझाने की कोशिश की, लेकिन गॉर्ड्स को समझ नहीं आया और आखिर में राज के बेटे आर्या को फोन पर बात करवानी पड़ी. ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.









