Dharmendra, Kamini Kaushal: आज 14 नवंबर को हिंदी सिनेमा से बेहद दुखद खबर सामने आई है. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल अब हमारे बीच नहीं रही है. एक्ट्रेस लंबे वक्त से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी. कामिनी के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कामिनी कौशल, धर्मेंद्र की पहली हीरोइन थीं.
धर्मेंद्र और कामिनी ने साथ किया काम
जी हां, फिल्म ‘शहीद’ में धर्मेंद्र और कामिनी ने साथ काम किया था. ये तो सभी जानते हैं कि हीमैन की पहली फिल्म ‘दिल भी तेरा, हम भी तेरे’ थी. हालांकि, साल 1965 में उन्होंने फिल्म ‘शहीद’ को साइन किया था. इस फिल्म में हीमैन के साथ कामिनी भी थी. इसी फिल्म के दौरान दोनों की पहली मुलाकात भी हुई थी.
धर्मेंद्र ने शेयर किया पोस्ट
इतना ही नहीं बल्कि धर्मेंद्र ने खुद कामिनी को लेकर पोस्ट शेयर किया था. दरअसल, साल 2021 में 25 अगस्त के दिन हीमैन ने अपने इंस्टाग्राम पर कामिनी के साथ एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने इसके कैप्शन में लिखा था कि मेरी जिंदगी की पहली फिल्म ‘शहीद’ की हीरोइन कामिनी कौशल के साथ पहली मुलाकात की पहली तस्वीर, दोनों के चेहरे पर प्यार… इक्क प्यार भरा परिचय.
कामिनी कौशल की फिल्में
इसके अलावा अगर कामिनी कौशल की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने अपने शानदार करियर में कथित तौर पर 90 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने फिल्म ‘नीचा नगर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो कभी नहीं रुकी और आगे बढ़ती गईं. साल 1946 में एक्ट्रेस ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में पाल्मे डी’ओर (गोल्डन पाम) अपने नाम किया था.
कामिनी का करियर रहा बेहद शानदार
कामिनी ने ‘गोदान’, ‘नदिया के पार’, ‘नाइट क्लब’, ‘पारस’, ‘शहीद’, ‘बिराज बहू’, ‘नमूना’, ‘शबनम’, ‘बड़े सरकार’, ‘आरजू’, ‘झांझर’, ‘दो भाई’, ‘आबरू’, ‘बड़े सरकार’, ‘जिद्दी’, और ‘जेलर’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है, उनकी फिल्मों को हमेशा ही लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है.
यह भी पढ़ें- ‘मैं धरम जी से बहुत…’, Dharmendra को लेकर इमोशनल हुए Salman Khan










