---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘ये मेरी जान हैं…’, जब दिलीप कुमार से बीच इंटरव्यू में मिलने पहुंचे थे धर्मेंद्र; वायरल वीडियो में दिखा अटूट प्यार

Dharmendra Dilip Kumar Viral Video: धर्मेंद्र के निधन के 3 दिन बाद भी फैंस और इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. अब इसी बीच धर्मेंद्र और दिलीप कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों के बीच अटूट प्यार देखने को मिल रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 27, 2025 07:56
Dharmendra Dilip Kumar Viral Video
धर्मेंद्र और दिलीप कुमार के बीच था अटूट प्यार

Dharmendra Dilip Kumar Viral Video: धर्मेंद्र के निधन के बाद से अभी भी उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स के बीच गम का माहौल देखने को मिल रहा है. सांस लेने में आई तकलीफ के बाद धर्मेंद्र 24 नवंबर को दुनिया को अलविदा कह गए. अब भले ही ‘ही-मैन’ हमारे बीच ना हों लेकिन उनकी यादें आज भी उनके चाहने वालों के दिलों में जिंदा है. धर्मेंद्र का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार के इंटरव्यू के बीच उनसे मिलने पहुंचते हैं. इस वीडियो में धर्मेंद्र और दिलीप कुमार के बीच अटूट प्यार देखने को मिल रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि धर्मेंद्र और दिलीप कुमार का रिश्ता एक भाई जैसा था.

दोनों के बीच अटूट प्यार

वायरल वीडियो में दिलीप कुमार इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं, इसी बीच धर्मेंद्र उनके पास आते हैं और उन्हें गाल पर किस करते नजर आते हैं. आपस में दोनों की बॉन्डिंग बेहद स्ट्रॉन्ग और क्यूट लगी. वीडियो में धर्मेंद्र बोलते नजर आ रहे हैं कि मैं डायरेक्ट फॉर्म से आ रहा हूं. इस पर दिलीप कुमार कहते हैं कि मुझे लगा ही था कि तुम सीधा खेत से आए हो. इसके बाद धर्मेंद्र कैमरे में देखते हुए दिलीप कुमार के लिए बोलते हैं कि ये मेरी जान हैं. इनकी वजह से ही मैं फिल्म इंडस्ट्री में आया हूं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कब होगी Dharmendra की प्रेयर मीट? हीमैन की याद में साथ दिखेगा पूरा बॉलीवुड

वायरल वीडियो में क्या बोले धर्मेंद्र?

दिलीप कुमार भी धर्मेंद्र की जमकर तारीफ करते नजर आए. दिलीप कुमार की तारीफ करते हुए कहा, ‘ये इंसान साफ दिल से लोगों से बात करता है. ये आदमी मुझसे ज्यादा अच्छी बातचीत कर सकता है. ये जितने प्यार से बातचीत करते हैं उतना मैं कभी नहीं कर सकता.’ इस पर धर्मेंद्र मुस्कुराते हुए दिलीप कुमार को कहते हैं, ‘आप ही से सब कुछ सीखा है. मैं तो पहले भी ये कह चुका हूं कि ये मेरी जान हैं. मैं कई बार पहले भी कह चुका हूं कि ये हमारी फिल्मी जन्नत के आफताब हैं, जिनसे रोशनी चुराकर मैं अपनी हसरतों के दिए की लो को रोशन किया है.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Dharmendra से पहली बार फ्लाइट में मिले थे Kapil Sharma, हीमैन ने की थी कॉमेडियन के लिए पैरवी

दिलीप कुमार ने की थी तारीफ

धर्मेंद्र ने आगे कहा, ‘जब भी मैं इन्हें आकर गले लगाता हूं मुझे ताकत मिलती है. भगवान इन्हें लंबी उम्र दे और हमारे सिर पर हमेशा-हमेशा के लिए ऐसा ही इनका प्यार और आर्शीवाद बना रहे. ऐसे ही इनके चेहरे की रंगत और प्यार बना रहे. ऐसे लोग किस्मत वालों को मिलते हैं.’ बता दें फिल्म इंडस्ट्री में धर्मेंद्र और दिलीप कुमार की बॉन्डिंग काफी अच्छी रही है. दिलीप कुमार भी धर्मेंद्र को काफी प्यार करते थे और दिलीप कुमार ने एक इंटरव्यू में ये तक कह दिया था कि धर्मेंद्र इतने हैंडसम हैं कि हम भी भगवान से शिकायत करते हैं कि उनके जैसा चेहरा हमें क्यों नहीं मिला.

First published on: Nov 27, 2025 07:56 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.