भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इसी साल चार महीने पहले हुए तलाक के बाद एक्ट्रेस धनश्री वर्मा ने अपने तलाक पर बातें की हैं। बता दें युजवेंद्र पहले ही इस पर बात करते हुए कह चुके हैं कि उन्होंने अपनी शादी में पत्नी को चीट नहीं किया है। वहीं धनश्री ने भी अपनी साइड सामने रखी है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं उसकी या अपनी फैमिली वैल्यू खराब नहीं करना चाहती थी। साथ ही कहा कि जिस दिन तलाक हो रहा था वो गाड़ी में बैठी हुई खूब रोईं थी।
तलाक के दौरान कोर्ट पहुंचे युजवेंद्र चहल ने ‘शुगर डैडी’ वाली टी-शर्ट पहनी थी जो काफी चर्चाओं में भी आई थी। इस पर धनश्री ने कहा कि उस टी-शर्ट का पता उन्हें सोशल मीडिया से ही चला था। इस पर तंज कसते हुए धनश्री ने आगे कहा कि अरे भाई व्हाट्सएप कर देता टी-शर्ट क्यों पहनी है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी नई लाइफ के बारे में भी बताया कि मुझे अभी भी प्यार की तलाश है और मैं अपनी जर्नी के लिए तैयार हूं। बता दें दोनों की शादी 2020 में हुई थी।
यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal की धनश्री से तलाक के बाद क्या हो गई थी हालत? आरजे महवश ने कैसे निभाया रिश्ता