---विज्ञापन---

अलग अंदाज के लिए फेमस Devanand के कितने बच्चे हैं? वो कहां हैं और क्या करते हैं

Devanand Death Anniversary: देव आनंद को हिंदी सिनेमा का आइकोनिक एक्टर माना जाता है, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक्टिंग के अलावा अपने फैशन सेंस से भी लोगों का दिल जीता है। क्या आप जानते हैं कि एक्टर के कितने बच्चे हैं और कहां हैं...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 3, 2024 09:03
Share :
Devanand

Devanand Death Anniversary: फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा हीरो जिसने अपने अलग अंदाज से एक अलग पहचान बनाई। न सिर्फ एक्टिंग बल्कि उनका आइकोनिक फैशन सेंस भी चर्चा का विषय रहता था। देव आनंद (Devanand) के बारे में कहा तो ये भी जाता है कि उनके स्टाइल और खूबसूरती को देख लड़कियां जान देने को भी तैयार हो जाती थीं। हालांकि एक्टर के बारे में तो सभी को पता है लेकिन उनके बच्चों के बारे में कम ही लोग जानते हैं। आज हम आपको एक्टर की फैमिली के बारे में बताने जा रहे हैं और ये भी कि अपने अंतिम पलों में उनकी कैसी हालत थी। आइए बिना देर किए जान लेते हैं देव आनंद के परिवार की कहानी…

देव आनंद ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया

देव आनंद की एक्टिंग का हर कोई कायल है। आज भी लोग उन्हें फॉलो करते हैं और उनकी एक्टिंग की नकल करने की कोशिश करते हैंष हालांकि इसमें तो कोई दो राय नहीं है कि उनके जैसा तो कोई हो ही नहीं सकता। देव साहब ने अपने एक्टिंग करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया जिसमें से ज्यादातर हिट ही रही। उनकी पहली फिल्म थी ‘हम एक हैं’ जो साल 1946 में आई थी, वहीं लास्ट फिल्म थी मिस्टर प्राइम मिनिस्टर जो साल 2005 में आई थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘डॉन’ या ‘राजनीति’? एक्टिंग छोड़ने को क्यों मजबूर हुए विक्रांत मैसी?

---विज्ञापन---

देव आनंद के कितने बच्चे हैं?

हालांकि हम सभी देव आनंद के बारे में तो जानते ही हैं, लेकिन उनके परिवार और बच्चों के बारे में कम ही लोग जानते हैं। एक्टर ने कल्पना कार्तिक से शादी की थी। देव आनंद के बच्चों की बात करें तो उनके दो बच्चे हैं एक बेटा जिनका नाम है सुनील आनंद जो एक एक्टर हैं। वहीं उनकी बेटी का नाम है देवियाना आनंद जिनके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। उनके परिवार के अन्य मेंबर की बात करें तो उनके भाई का नाम था विजय आनंद जिनकी साल 2024 में ही डेथ हुई है। केतन आनंद देव साहब के भतीजे हैं जो काफी फेमस हैं।

जीनत अमान के प्यार में थे देव साहब

देव आनंद की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चाओं में रहे हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि वो 70 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस जीनत अमान के प्यार में पागल थे। वो उनसे अपने प्यार का इजहार भी करने वाले थे, लेकिन किसी कारण से नहीं कर पाए। देव की भरी पूरी फैमिली थी लेकिन उनकी जिंदगी के अंतिम पलों में वो अकेले थे। एक्टर की मौत 3 दिसंबर 2011 को लंदन में हुई थी और वो उस समय अकेले थे।

यह भी पढ़ें: डिवोर्स रुमर्स के बीच ऐश्वर्या का वीडियो वायरल, एक्ट्रेस बोलीं- अभिषेक से लड़ाई के बाद वो सॉरी…

HISTORY

Written By

Hema Sharma

First published on: Dec 03, 2024 09:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें