---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘Goa का हॉन्टेड एयरपोर्ट’ वाला वीडियो बना मुसीबत में फंसे मशहूर यूट्यूबर, पुलिस ने किया अरेस्ट; क्या है मामला?

YouTuber Akshay Vashisht Arrested: दिल्ली के जाने-माने यूट्यूबर अक्षय वशिष्ट को गोवा में गिरफ्तार कर लिया गया है. उनका एक आपत्तिजनक वीडियो उनकी गिरफ्तारी का कारण बना है. इस वीडियो में उन्होंने गोवा एयरपोर्ट को लेकर कुछ दावे किए थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 18, 2025 12:56
YouTuber Akshay Vashisht, Akshay Vashisht Arrested
मशहूर यूट्यूबर को पुलिस ने किया अरेस्ट. (Photo Credit- Social Media)

YouTuber Akshay Vashisht Arrested: दिल्ली के एक मशहूर यूट्यूबर की गिरफ्तारी हो गई है. बुधवार को पॉपुलर यूट्यूबर अक्षय वशिष्ट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक वीडियो बनाने पर अक्षय वशिष्ट पर ये एक्शन लिया गया है. गोवा के नए एयरपोर्ट पर इस शख्स ने कुछ ऐसा वीडियो बनाया कि उन्होंने खुद के लिए ही मुसीबत खड़ी कर ली. अक्षय वशिष्ट को Mopa एयरपोर्ट पुलिस ने एक वीडियो अपलोड करने के आरोप में अरेस्ट किया है. ये वीडियो था ‘गोवा का हॉन्टेड एयरपोर्ट’. वीडियो वायरल होने के बाद यूट्यूबर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई थी.

यह भी पढ़ें: लेस्बियन बनकर मचाया बवाल, 2 बच्चों के पिता से कर बैठीं प्यार; बॉयफ्रेंड को तलाक दिलवाकर नहीं बनीं मां…पहचाना क्या?

---विज्ञापन---

यूट्यूबर अक्षय वशिष्ट एयरपोर्ट से क्यों हुए गिरफ्तार?

आपको बता दें, करीब 2 साल पहले Mopa Airport खोला गया था. अब इस एयरपोर्ट को लेकर झूठी खबरें फैलाने के आरोप में यूट्यूबर अक्षय वशिष्ट के खिलाफ 15 सितंबर को गोवा पुलिस के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने IPC की धारा 353(2) और धारा 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस का कहना है कि मोपा एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन से जुड़ी एक टीम ने अक्षय वशिष्ठ का पता लगाया. इस मामले में जांच के लिए उन्हें पुलिस स्टेशन लाया गया और शाम को उनकी गिरफ्तारी की गई.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अकेले पड़ते ही Baseer Ali ने खेला मास्टर स्ट्रोक, वोट बटोरने के लिए चली तगड़ी चाल

---विज्ञापन---

यूट्यूबर पर लगे गंभीर आरोप

अक्षय वशिष्ट का फोन, लैपटॉप और कैमरा भी जब्त कर लिया गया है. आपको बता दें, अक्षय ने हाल की में एक वीडियो डाला था- ‘गोवा का हॉन्टेड एयरपोर्ट’ और इसमें उन्होंने पैरानॉर्मल एक्सपीरियंस और हॉरर स्टोरीज शेयर की थीं. अब एयरपोर्ट को लेकर वीडियो में गलत और झूठी जानकारी देने और अंधविश्वासी आरोप फैलने के चक्कर में उन्हें अरेस्ट किया गया है क्योंकि उनकी इस हरकत से डर और सार्वजनिक चिंता पैदा हो सकती थी. सिर्फ अपने चैनल को प्रमोट करने और कुछ व्यूज के लिए वो एयरपोर्ट को लेकर मनगढ़ंत कहानियां बना रहे थे.

यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स?

आपको बता दें, यूट्यूब पर अक्षय वशिष्ट का जो चैनल है उस पर 572K सब्सक्राइबर्स हैं. वो यहां असली हॉरर स्टोरीज सुनाने का दावा करते हैं और उनके वीडियो पर अच्छे-खासे व्यूज भी आते हैं. शायद इन्हीं व्यूज के चक्कर में उन्होंने दावा कर दिया कि गोवा का नया एयरपोर्ट हॉन्टेड है. अब वो मुसीबत में पड़ गए हैं. इसके अलावा उनके इंस्टाग्राम की बात करें तो वहां भी 66.8K फॉलोअर्स मौजूद हैं.

First published on: Sep 18, 2025 12:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.