---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

दीपिका पादुकोण को कैसे मिली थी ‘Om Shanti Om’ ? एक्ट्रेस ने किया रिवील

WAVES 2025 के दौरान दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान और करण जौहर के साथ एक बातचीत में अपनी आइकॉनिक डेब्यू फिल्म ओम शांति ओम को लेकर खुलकर बात की।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 2, 2025 20:12

WAVES समिट 2025 के दौरान,दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ की यादें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ डेब्यू किया था। इस बातचीत को करण जौहर ने होस्ट किया, जहां शाहरुख और दीपिका दोनों ने इस फिल्म को याद किया, जो आज भी लोगों की पसंदीदा बनी हुई है।

इनसाइडर और आउसाइडर पर दीपिका की राय

जब करण जौहर ने ‘इनसाइडर बनाम आउसाइडर’ की चर्चा छेड़ी, तो दीपिका ने कहा कि ये शब्द अब सुनने को मिलते हैं। जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब उनके लिए सबकुछ नया था। वे उस वक्त केवल 16-17 साल की थीं और बेंगलुरु से थीं।

---विज्ञापन---

फराह खान ने दिखाया था भरोसा

दीपिका ने बताया कि फराह खान ने उन्हें अपनी फिल्म में लेने की इच्छा जताई थी। उस समय वे बेंगलुरु और मुंबई के बीच सफर कर रही थीं। फराह ने उनका एक छोटा सा ऑडिशन लिया और फिर कहा कि वह चाहती हैं दीपिका की शाहरुख से मुलाकात हो। उस समय शाहरुख चक दे इंडिया की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया में थे। जब वे लौटे तब एक मीटिंग हुई, और वहीं से सब शुरू हो गया।

“मुझे कभी नहीं लगा मैं आउटसाइडर हूं”

दीपिका ने कहा कि चूंकि वे पहले मॉडल थीं, टीम ने उनका काम देखा था। लेकिन उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि वे एक आउटसाइडर हैं जो इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने मेहनत, जुनून और लगन के बल पर काम किया, जो उनके हाथ में था।

---विज्ञापन---

‘ओम शांति ओम’ से मिला स्टारडम

ओम शांति ओम से दीपिका को रातों-रात स्टारडम मिल गया और यह उनकी एक शानदार शुरुआत थी, जिसने उन्हें बॉलीवुड में स्थापित कर दिया।

शाहरुख खान ने भी अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, “जब मैं मुंबई आया था, मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं आउटसाइडर हूं, इसलिए मैं इस दुनिया का हिस्सा नहीं बन सकता। मुझे हमेशा लगा कि ये मेरी दुनिया है, ये मेरी जगह है।”

ये भी पढ़ें- WAVES 2025: क्यों तेलुगु से ज्यादा हिन्दी में सफल रही फिल्म पुष्पा और केजीएफ? नागार्जुन ने किया रिवील

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 02, 2025 08:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें