---विज्ञापन---

‘रामलीला’ के दौरान हुई ‘रासलीला’, एक KISS से खिला प्यार का फूल, बने कपल ‘दुआ’ हुई कबूल

Deepika Padukone-Ranveer Singh Wedding Anniversary: बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को आज 6 साल पूरे हो गए हैं, और वो दुआ के मम्मी-पापा भी बन गए हैं। चलिए जान लेते हैं दोनों की लव स्टोरी...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 14, 2024 07:39
Share :
Deepika Padukone-Ranveer Singh Wedding Anniversary

Deepika Padukone-Ranveer Singh Wedding Anniversary: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से स्टार्स हैं जिनके प्यार की शुरुआत फिल्म के सेट से शुरू हुई। कुछ का इश्क अंजाम तक पहुंचा तो कुछ का कहीं खो गया। लेकिन आज हम जिसकी बात करने जा रहे हैं, उनका इश्क परवान भी चढ़ा और फल भी मिला। जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जिन्हें लोग प्यार से ‘दीपवीर’ (Deepveer) भी कहते हैं। आज इस कपल की शादी की सालगिरह है तो सबसे पहले तो कपल को हमारी ओर से हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी। आप दोनों का साथ हमेशा यूं ही बना रहे और हर ‘दुआ’ (Dua Padukone Singh) कबूल होती रहे। अब इनकी लव स्टोरी भी जान लेते हैं।

रामलीला से शुरू हुई रासलीला

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की लव स्टोरी बहुत ही फिल्मी है। दरअसल ये फिल्म रामलीला के सेट से शुरू हुई। कॉफी विद करण के शो में एक्टर ने कहा था कि वो पहली ही नजर में दीपिका को अपना दिल दे बैठे थे। दोनों की पहली मुलाकात रोहित शेट्टी के घर पर हुई थी। वहां रोहित ने उन्हें रामलीला की स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए बुलाया था, लेकिन रणवीर का ध्यान तो बस दीपिका पर ही था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:‘मंजुलिका’ से थर्राई ‘लेडी सिंघम’, ‘रूह बाबा’ के सामने ‘बाजीराव की बंधी घिग्घी’, 13वें दिन किस पर हुई नोटों की बारिश

एक किस से खिले प्यार के फूल

हालांकि रणवीर तो दीपिका को पहली ही नजर में दिल दे बैठे थे, लेकिन शुरुआत में दीपिका की ओर से ऐसा कुछ भी नहीं था। फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और फिर दोनों के बीच नजदीकियां आने लगी। फिल्म में एक किसिंग सीन था, जिसे करते हुए दोनों एक दूसरे में इतना खो गए कि कट-कट बोलने के बाद भी नहीं हटे। फिर क्या था साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली।

2024 में ‘दुआ’ हुई कबूल

दीपिका और रणवीर की शादी 2018 में हुई और ठीक 6 साल बाद उनकी दुआ कबूल हुई। हम बात कर रहे हैं दीपवीर की बेटी दुआ की जिनका जन्म 8 सितंबर 2024 को हुआ। हालांकि शुरुआत में तो एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी पर भी सवाल उठ रहे थे कि वो सेरोगेसी से मां बनने वाली हैं, लेकिन दीपिका ने सामने आकर सभी अफवाहों पर ताला लगा दिया।

सिंघम अगेन की सफलता को कर रहीं एंजॉय

इन दिनों दीपिका पादुकोण की फिल्म सिंघम अगेन सिनेमाघरों में नोट छाप रही है। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने लेडी सिंघम का रोल अदा किया है, जिसमें वो छा गई हैं। अभिनेत्री अपनी बेटी दुआ के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं और साथ में फिल्म की सफलता को भी एंजॉय कर रही हैं। ये साल एक्ट्रेस के लिए हर तरह से लकी साबित हुआ।

यह भी पढ़ें: 8वीं क्लास के सक्षम बने पहले करोड़पति, बिहार को मिला केबीसी का दूसरा करोड़पति

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 14, 2024 07:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें