---विज्ञापन---

Shalin Bhanot को नहीं है बेटे की फिक्र? Dalljiet Kaur ने खोला एक्स हसबैंड का राज

Dalljiet Kaur: दलजीत कौर ने एक्स हसबैंड शालीन भनोट को लेकर खुलासे किए हैं। उन्हें और उनके बेटे को क्या शालीन से सपोर्ट मिल रहा है या नहीं अब एक्ट्रेस ने वो रिवील किया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 22, 2024 18:53
Share :
Dalljiet Kaur
Dalljiet Kaur

Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर दूसरी शादी टूटने के बाद लाइफ में मूव ऑन करने की कोशिश कर रही हैं। एक्ट्रेस साथ ही अपने बेटे की बेहतर परवरिश के लिए काम पर भी फोकस कर रही हैं। हालांकि, ये सब उनके लिए इतना आसान नहीं है। दो बार दिल और शादी टूटने के बाद दलजीत कौर के लिए मजबूत बने रहना आसान नहीं है। अब उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने दोनों एक्स हसबैंड को लेकर खुलकर बात की है। दलजीत का निखिल से मिले धोखे पर दर्द तो छलका ही है, लेकिन वो शालीन भनोट (Shalin Bhanot) को लेकर भी कुछ राज खोलती हुई नजर आई हैं।

क्या दलजीत को सपोर्ट कर रहे हैं शालीन भनोट?

दलजीत कौर ने अब रिवील किया है कि उनके एक्स हसबैंड शालीन कैसे पिता हैं? जब उनसे सवाल किया गया कि ‘क्या आपको शालीन से किसी भी तरह का सपोर्ट मिल रहा है क्योंकि वो अभी भी आपके बच्चे के पिता हैं?’ इसपर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘क्या वो हैं? सबसे अच्छी बात ये है कि मुझे सपोर्ट की जरूरत नहीं है और मैं मिस्टर भनोट को बताना चाहूंगी हूं कि मुझे आपके सपोर्ट की जरूरत नहीं है। लेकिन उनके बेटे को एक कॉल की जरूरत थी और वो कॉल डिजर्व करता था, लेकिन उसे कभी भी वो कॉल नहीं आया।’

---विज्ञापन---

दलजीत ने बताया शालीन का पैटर्न

दलजीत कौर ने आगे शालीन के बारे में खुलासा करते हुए बताया, ‘हमारे रिलेशन में जब से हमने तलाक लिया है, ये एक पैटर्न बन गया है कि जब भी वो मुझसे पूछते थे, ‘मैं फ्री हूं। क्या मैं मिलने आऊं?’ मैंने कभी न नहीं कहा। आ जाओ। मैं हमेशा एक सिंगल मदर होने के नाते बिजी रहती थी क्योंकि मैं अपनी जिंदगी को व्यवस्थित करती हूं। मैंने कभी उनके शेड्यूल का ध्यान नहीं रखा, लेकिन अगर उसने कभी पूछा तो मैंने कभी भी मना नहीं किया। जब भी मिलेंगे बड़े अच्छे से मिलेंगे, प्यार से मिलेंगे, बाय-बाय और फिर मैं अपने काम पर लौट जाती हूं। ये 9 सालों से एक पैटर्न है।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss के घर में कंटेस्टेंट को आया हार्ट अटैक? Nagarjuna के शो से सामने आया चौंकाने वाला मामला

फोन तो दूर शालीन ने नहीं किया एक भी मैसेज

दलजीत कौर ने रिवील किया कि दूसरी शादी करने से पहले उन्होंने शालीन से मुलाकात की थी। इतना ही नहीं उन्होंने शालीन से निखिल को इंट्रोड्यूस भी करवाया था क्योंकि उन्हें लगा था कि ये उनकी ड्यूटी है और ये उनका इनिशिएटिव था। शालीन जानते थे कि वो शादी करना चाहती हैं और वो ये डिजर्व भी करती हैं। हालांकि, दलजीत ने तब भी शालीन को कहा था कि जब भी उनका मन करे वो उनसे मिलने आएं और उनके साथ रुक भी जाएं क्योंकि ये उनके बेटे के लिए हेल्दी होगा। लेकिन वो दिन है और आज का दिन, एक मैसेज भी नहीं आया मुलाकात तो बहुत दूर की बात है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 22, 2024 06:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें