Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ के शुरू होने से पहले लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक पूरी लिस्ट सामने आई थी, जिसमें उन सभी सेलिब्रिटीज के नाम शामिल थे, जिन्होंने ‘बिग बॉस 19’ के ऑफर को ठुकराया है। अब इस लिस्ट में 2 नए नाम शामिल हो गए हैं। डेजी शाह और मोहसिन खान ने भी इस साल ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री लेने से साफ मना कर दिया है। दोनों को ही अप्रोच किए जाने की खबर हाल ही में सामने आई थी।
मोहसिन खान ने रिजेक्ट किया ‘बिग बॉस 19’ का ऑफर
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर मोहसिन खान को इस साल भी ‘बिग बॉस’ के लिए एप्रोच किया गया था। हालांकि, एक्टर ने इस बार भी शो करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। पहले कहा जा रहा था कि मोहसिन खान इस बार ‘बिग बॉस सीजन 19’ में नजर आ सकते हैं। हालांकि, अब कन्फर्म हो गया है कि मोहसिन खान ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है। वहीं, सलमान खान की एक्ट्रेस डेजी शाह के भी शो में दिखाई देने की उम्मीद थी। हालांकि, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सभी फैंस के दिल तोड़ दिए हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
डेजी शाह ने अफवाहों को किया खारिज
डेजी शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक नोट शेयर कर क्लियर कर दिया है कि उनके ‘बिग बॉस’ में शामिल होने की सभी अफवाहें झूठी हैं। वो ‘बिग बॉस’ नहीं कर रही हैं और शायद कभी करेंगी भी नहीं। इसके अलावा अब सलमान खान के शो से जुड़ी एक गुड न्यूज भी सामने आई है। अब एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस इस शो के लिए कन्फर्म हो गई हैं। ‘ससुराल सिमर का’, ‘दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स’, ‘उड़ान’, ‘गुड़ से मीठा इश्क’ और ‘कुछ रीत जगत की ऐसी है’ जैसे शोज में नजर आ चुकी पॉपुलर एक्ट्रेस मीरा देवस्थले को ‘बिग बॉस सीजन 19’ के लिए कन्फर्म बताया जा रहा है।
मीरा देवस्थले हुईं ‘बिग बॉस’ के लिए कन्फर्म
‘बिग बॉस’ से जुड़ी अपडेट देने वाले सोशल मीडिया पेज के मुताबिक, एक्ट्रेस मीरा देवस्थले ने इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया। इतना ही नहीं शो के सिलसिले में उनकी मेकर्स के साथ मीटिंग्स भी जारी हैं। आपको बता दें, पिछले साल भी मीरा देवस्थले को इस शो के लिए अप्रोच किया था और एक्ट्रेस ने शो करने के लिए हामी भी भर दी थी। हालांकि, बजट को लेकर बात बिगड़ गई और एक्ट्रेस शो में शामिल नहीं हो पाईं। अगर इस साल सब कुछ ठीक रहा, तो मीरा देवस्थले ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा होंगी।