Custody Box Office Collection Day 3: नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की फिल्म ‘कस्टडी’ शुक्रवार यानी 12 मई को रिलीज हो चुकी है। सभी को इस फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार था। फिल्म ‘कस्टडी’ ने ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन किया है।
इसी के साथ अब इस फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। चलिए जान लेते हैं कि नागा चैतन्य की इस फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।
फिल्म ‘कस्टडी’ ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नागा चैतन्य की फिल्म ‘कस्टडी’ ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 6.63 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि ये शुरूआती आंकड़े हैं, इसमें थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो सकता है। बता दें कि वीकेंड पर इस फिल्म से बहुत उम्मीदें थी और फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा है।
‘कस्टडी’ में लीड़ रोल में है नागा चैतन्य
वहीं, फिल्म ‘कस्टडी’ को क्रिटिक्स की तरफ से भी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही है। बताते चलें कि फिल्म ‘कस्टडी’ में नागा चैतन्य लीड रोल में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
श्रीनिवास चित्तूरी ने फिल्म को किया प्रोड्यूस
इसके साथ ही फिल्म में कृति शेट्टी, अरविंद स्वामी और प्रियामणि भी अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि नागा चैतन्य की पहली तमिल और तेलुगु दोनों भाषाओं में बनी फिल्म ‘कस्टडी’ को श्रीनिवास चित्तूरी ने प्रोड्यूस किया है।
उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर पाईं- नागा चैतन्य
बताते चलें कि नागा चैतन्य की हालिया रिलीज फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया है। इसलिए फिल्म ‘कस्टडी’ उनके लिए बेहद अहम है। इसके साथ ही अपनी फिल्मों के खराब प्रदर्शन को लेकर नागा चैतन्य का कहना है कि- बीते कुछ टाइम से उनकी फिल्में ‘उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर पाईं’ और कहा कि ‘समय जल्द ही बीत जाएगा।
हम सिर्फ अच्छा सिनेमा दे सकते हैं- नागा चैतन्य
इसके आगे उन्होंने कहा कि- ‘हम हमेशा प्रशंसकों को अच्छी फिल्में देने का प्रयास करते हैं और उनके समर्थन और बिना शर्त प्यार के बदले में हम सिर्फ अच्छा सिनेमा दे सकते हैं। पिछली कुछ रिलीज फिल्में हमारी उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर पाईं। इस बीच अब देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म ‘कस्टडी’ बॉक्स ऑफिस पर क्या कुछ कमाल दिखा पाती है।