कोविड-19 के बाद से साउथ फिल्म को नॉर्थ के दर्शकों की ओर से भी काफी पसंद किया गया है. कन्नड़ से लेकर मलयालम और तमिल-तेलुगु तक में ऐसी फिल्में आ रही हैं, जिनकी ना केवल कहानी ही बल्कि इसके विजुअल्स, स्क्रीनप्ले और सस्पेंस ऑडियंस को काफी पसंद आती हैं. इसमें कई बार तो कम बजट की फिल्में भी होती हैं, जो अपने बजट से तीन गुना कमाई करती हैं. ऐसे में आज आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. इसमें क्राइम के साथ कमाल का सस्पेंस थ्रिलर है. फिल्म ओटीटी पर ट्रेंडिंग लिस्ट में है और आईएमडीबी पर भी टॉप रेटेड फिल्म है.
दरअसल, हम किसी और की नहीं बल्कि ‘मारीसन’ की बात कर रहे हैं, जिसमें फहाद फासिल लीड रोल में हैं. इसमें वह एक चोर की भूमिका में होते हैं, जिनका नाम धयालन होता है. जेल से बाहर आने के बाद उनकी नजर हीरे पर होती है. मूवी में उनके साथ एक्टर वडिवेलु होते हैं, जिन्होंने वेलायुधनम पिल्लै का किरदार निभाया है. पिल्लै को अल्जाइमर होता है. धयालन (फहाद फासिल) को बाद में पता चलता है कि वेलायुधम (वेडिवेलु) के खाते में 25 लाख रुपये हैं तो वह उसे ठगने के लिए तिकड़म लगाते हैं. प्लानिंग करते हैं कि कैसे उन पैसों को ठगा जाए.
यह भी पढ़ें: 24 साल और 12 फिल्में, कमाई के मामले में सभी निकलीं धुरंधर, ये हैं साउथ के सबसे महंगे डायरेक्टर
फर्स्ट हाफ में लगेगा कॉमेडी फिल्म है
वहीं, जब ‘मारीसन’ की कहानी आगे बढ़ती है तो सस्पेंस भी खुलते जाते हैं. वेडिवेलु और फहाद फासिल के रहस्य धीरे-धीरे खुलने लगते हैं और कहानी भी दिलचस्प मोड़ लेने लगती है. मूवी में क्राइम भी देखने के लिए मिलता है, जिसमें फहाद फंसने लगते हैं. इस क्राइम सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को दर्शकों की ओर से ओटीटी पर काफी पसंद किया जा रहा है. आगे की कहानी को जानने के लिए आपको फिल्म देखना पड़ेगा. क्योंकि इसका फर्स्ट हाफ देखकर पहले तो लगता है कि ये कोई कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. लेकिन इंटरवल के बाद पता चलेगा कि ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है.
आपको बता दें कि साउथ फिल्म ‘मारीसन’ की तारीफ कमल हासन ने भी की थी. उन्होंने इसे लेकर कहा था कि ये फिल्म हंसाती है और सोचने पर मजबूर भी करती है. उनका मानना था कि अपने आर्टिस्टिक विजन से ये प्रभावित भी करती है. दर्शकों पर अलग छाप छोड़ती है.
यह भी पढ़ें: ‘मैं नफरत करती हूं…’, जब 15000 लोगों के सामने अमिताभ बच्चन से बोली थीं रेखा, कहा- ‘बड़ा मुश्किल समय था’