Jaya prada arrest warrant: एक्ट्रेस और रामपुर की एमपी-एमएलए जया प्रदा चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में फरार चल रही हैं। वो इस बार भी सुनवाई के लिए कोर्ट नहीं पहुंची। अदालत ने सातवीं बार उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
कोर्ट ने विशेष टीम गठित कर के पूर्व सांसद को अरेस्ट करने के सख्त निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने एक्ट्रेस को 27 फरवरी तक हर हाल में कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी किया है।
#RampurPolice have set up a team headed by an inspector to execute a Non-Bailable Warrant (NBW) issued against #BJP leader and actor #JayaPrada in connection with two cases relating to violations of the model code of conduct, police said. pic.twitter.com/tmT5ELuuUU
— IANS (@ians_india) December 29, 2023
---विज्ञापन---
सुनवाई पर नहीं पहुंची जया, कोर्ट ने दिया आदेश
कोर्ट के आदेश के अनुसार जया को सोमवार यानी 12 फरवरी को सुनवाई के लिए कोर्ट में पहुंचना था। एक्ट्रेस के कोर्ट पर नहीं पहुंचने पर कोर्ट ने एक बार फिर उनके खिलाफ दोनों ही मामलों में गैर जमानती वारंट जारी किया। कोर्ट ने आदेश दिया कि अगली सुनवाई पर उन्हें गिरफ्तार कर के कोर्ट में पेश किया जाए।
2019 लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुआ था मामला
2019 लोकसभा चुनाव के दौरान जया प्रदा के ऊपर आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज हुए थे। ये मामले स्वार और केमरी थाने में दर्ज हुए थे। स्वार में जो मामला दर्ज हुआ, उसके मुताबिक जया पर आरोप है कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी उन्होंने 19 अप्रैल को नूरपुर नाम के एक गांव में सड़क का उद्घाटन किया था। वहीं केमरी थाने में दर्ज आरोप में कहा गया है कि उन्होंने एक जनसभा आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
VIDEO | Moradabad court has issued a Non-bailable warrant (NBW) against former MP Jaya Prada in connection with a case filed in 2019: Special Public Prosecutor. pic.twitter.com/pTuhSpGFcV
— Press Trust of India (@PTI_News) November 28, 2023
लंबे समय से चल रही सुनवाई
दोनों ही मामलों पर कोर्ट में लंबे समय से सुनवाई चल रही है और जया प्रदा के खिलाफ पहले ही 6 बार गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है, जबकि दूसरे मामले मे 5 बार वांरट जारी किया जा चुका है। इसके बावजूद एक्ट्रेस अदालत में पेश नहीं हुई।जयाप्रदा को गिरफ्तार करने का आदेश पहले भी दिया जा चुका है।