---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘उन्होंने जम्मू से आखिरी बार…’ Samay Raina को सताई पिता की चिंता, लिखा इमोशनल पोस्ट

कॉमेडियन समय रैना ने आधी रात अपने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पिता जम्मू में हैं। वहां से उन्होंने आखिरी बार गुड नाइट बोलने के लिए कॉल किया।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 9, 2025 09:57
comedian samay raina emotional post his father in jammu india pakistan tensions
Samay Raina File Photo

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था। इसके बाद भी पड़ोसी देश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बीती शाम उसने फिर मिसाइल और ड्रोन के जरिए जम्मू, पठानकोट समेत अन्य क्षेत्रों को निशाना बनाने की नापाक कोशिश की है। जिनकी फैमिली जम्मू में मौजूद है, वह काफी डरे हुए हैं। इस बीच कॉमेडियन समय रैना ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि उनके पिता राजेश रैना जम्मू में हैं। इसके अलावा पिता से आखिरी बातचीत का विवरण देते हुए बताया कि उन्हें भारतीय सेना पर पूरा विश्वास है।

जम्मू में हैं कॉमेडियन के पिता

समय रैना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘आज रात मेरे पिता ने जम्मू से मुझे आखिरी बार गुड नाइट बोले के लिए कॉल किया। उनकी स्थिर और शांत आवाज ने मुझे सोने और टेंशन नहीं लेने के लिए प्रेरित किया- सब कुछ भारतीय सशस्त्र बलों के कंट्रोल में है। उनकी शांति ने मेरी उलझन भरी सोच को शांत कर दिया।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच Kangana Ranaut का ट्वीट आया चर्चा में, कही ये बात

---विज्ञापन---

समय रैना ने लिखा इमोशनल पोस्ट

कॉमेडियन ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैं अपने मुंबई स्थित घर की लाइट को बंद कर देता हूं। जब मैं पर्दे खींचने के लिए खिड़की के पास गया तो देखा कि मेरी खिड़की के बाहर मेरे पड़ोसी के घर की लाइटें अभी भी जल रही हैं। मैं उनके बारे में बहुत कम ही जानता हूं, यहां तो ऐसा ही है। मुझे हैरानी है कि क्या उनकी फैमिली भी जम्मू में है।’

समय रैना ने आगे लिखा, ‘मुझे लगता है कि शायद पठानकोट में या शायद वह किसी बहादुर सैनिक का बेटा है, जो आज रात सो नहीं पाएगा। अपने पिता के फोन का सुबह के लिए इंतजार कर रहा होगा। हमारी सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों और उनकी फैमिली के किए गए सभी बलिदानों को मेरा हार्दिक सम्मान है। गुड नाइट। जय हिंद।’

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: May 09, 2025 09:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें