---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मशहूर सिंगर Shakira की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, कैंसल किया कॉन्सर्ट

Pop Singer Shakira Hospitalized: पॉप सिंगर शकीरा की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अपना शो रद्द करना पड़ा।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 17, 2025 07:06
Pop Singer Shakira Hospitalized
Pop Singer Shakira Hospitalized

Pop Singer Shakira Hospitalized: कोलंबियाई गायिका शकीरा के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल पॉप सिंगर की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें पेरू के अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। शकीरा की तबीयत खराब होने के चलते उन्होंने अपने लिमा में आयोजित होने वाले कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया। शकीरा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को जानकारी दी कि डॉक्टर्स ने उन्हें परफॉर्म करने से मना कर दिया है और वो इस स्थिति में नहीं हैं कि शो कर सकें। शकीरा ने दुख जताया लेकिन ये भी कहा कि जल्द ही शो के लिए एक नई तारीख के साथ आएंगी।

शकीरा ने लिमा में शो किया रद्द

रविवार को शकीरा ने इंस्टाग्राम और एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि वो इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें पेट में गंभीर समस्या हो गई थी, जिसकी वजह से वो परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं। शकीरा ने कहा कि ‘मैं बहुत दुखी हूं कि आज मंच पर नहीं आ पाऊंगी। मैं काफी इमोशनल और उत्साहित थी कि अपने प्रिय पेरूवियन फैंस से फिर मिल सकूंगी।’

---विज्ञापन---

फैंस ने किया गर्मजोशी से स्वागत

शकीरा की पेरू यात्रा का स्वागत फैंस ने बेहद गर्मजोशी से किया था। वो शुक्रवार रात पेरू पहुंची थीं और रविवार और सोमवार को लिमा में शो करने वाली थीं। पेरू उनके लैटिन अमेरिकन टूर “Las Mujeres Ya No Lloran” का दूसरा स्टॉप था, इससे पहले वो ब्राजील में दो शो कर चुकी थीं। पेरूवियन फैंस ने शकीरा का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर भारी संख्या में भीड़ जमा की थी। शकीरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘लिमा, इतनी इमोशनल वेलकम के लिए धन्यवाद!’

शकीरा ने जल्दी ठीक होने की जताई उम्मीद

अपने पोस्ट में शकीरा ने कहा कि वो जल्द ठीक होने की उम्मीद करती हैं और उनका इरादा है कि वो जल्द ही इस शो को करें। उन्होंने लिखा कि ‘मेरा प्लान है कि जैसे ही मैं ठीक हो जाऊं, इस शो को जल्द से जल्द आयोजित करूं। मेरी टीम और प्रमोटर इस समय एक नई तारीख पर काम कर रहे हैं’।

शकीरा का नया एल्बम

शकीरा इस समय अपनी नई एल्बम Las Mujeres Ya No Lloran का प्रमोशन करने के लिए टूर पर हैं। शकीरा का ये टूर लैटिन अमेरिका में जारी रहेगा और मई में कनाडा और अमेरिका में भी उनके कॉन्सर्ट होंगे। उनके फैंस उनकी सेहत में जल्दी सुधार की कामना कर रहे हैं, ताकि वो फिर से अपने टूर का हिस्सा बन सकें।

यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection: 100 करोड़ के क्लब में शामिल होते ही Vicky की छावा ने बनाया रिकॉर्ड, जानें कुल कलेक्शन

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 17, 2025 07:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें