---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘लात मारी…’, ‘बैटल ऑफ गलवान’ के सेट पर चोटिल हो गई थीं चित्रांगदा सिंह, सलमान खान ने टेंट में बदले थे कपड़े

Galwan Set Gossips: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म गलवान आने वाली है, जिसमें चिंत्रागदा सिंह को सलमान के साथ देखा जाएगा. इस बीच चिंत्रागदा ने सलमान के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को साझा किया और सेट के कई राज खोले.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 7, 2026 18:08
Chitrangada Singh on Salman khan
सलमान खान और चित्रांगदा सिंह, (Credit- Printerest)

Chitrangada Singh On Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की नई फिल्म ‘द बैटल ऑफ गलवान’ चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म में चिंत्रागदा सिंह एक्टर के साथ स्किन शेयर करने वाली हैं. यह पहली बार होगा, जब चित्रांगदा किसी बड़े सुपरस्टार के साथ नजर आएगी. आजतक/इंडिया टुडे के साथ बातचीत में उन्होंने सेट पर हुए कुछ खास पलों का जिक्र किया, जिसमें सलमान के बारे में काफी कुछ पता चला. आइए जानते हैं.

सलमान के साथ काम करना

बातचीत में चित्रांगदा ने कहा कि ‘बिल्कुल, मैं बहुत उत्साहित हूं. खासकर इसलिए क्योंकि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं उनके साथ काम करूंगी. जिस तरह का काम मैंने किया है वो उनके काम से बहुत अलग है. इसलिए मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मैं उनके साथ किसी फिल्म में रहूंगी. लेकिन उनके साथ काम करना बहुत बढ़िया रहा है.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Yash Toxic Poster: आग-धुआं और हाथ में गन…’टॉक्सिक’ से रिलीज हुआ यश का धांसू लुक, बर्थडे पर मिलेगा बड़ा सरप्राइज

चित्रांगदा को लगी थी गंभीर चोट

सेट के बारे में बात करते हुए चित्रांगदा ने एक किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि एक गाने की शूटिंग के दौरान चित्रांगदा को गंभीर चोट आ गई थी. रिहर्सल के दौरान उन्होंने अपना मोड़ लिया, जिसमें एसीएल फट गया. एक्ट्रेस ने बताया कि उनको एक पल के लिए लगा जैसे सलमान ने लात मारी है. जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा और पूछा, तो वो भी चौंक गए. एसीएल फटने की आवाज काफी तेज ही. हालांकि, इसके बाद कुछ क्लोज अप शॉर्ट्स की शूट हो पाए.

---विज्ञापन---

चोट लगने पर सलमान की प्रतिक्रिया

चित्रांगदा बताती हैं कि जब उन्हें चोट लगी, तब सलमान ने उन्हें कम्फर्टेबल करने की कोशिश की. एक्ट्रेस ने बताया, ‘वह बहुत दयालु और मददगार थे. उन्होंने मुझे अपनी वैन दी क्योंकि वह करीब खड़ी थी, जबकि मेरी दूर थी. मैंने बैठकर शूटिंग जारी रखी, जितने संभव हो उतने क्लोज-अप शॉट्स किए. वह खुद अपनी वैन में नहीं गए. उन्होंने टेंट में कपड़े बदले और ध्यान रखा कि मैं आराम से हूं. उन्होंने सच में मेरी देखभाल की, और मैं इसे हमेशा याद रखूंगी.’

यह भी पढ़ें: खिलाड़ी का किरदार निभाते-निभाते, इस क्रिकेटर के प्यार में पड़ गई ये खूबसूरत एक्ट्रेस…धर्म की दीवार तोड़ रचाई शादी

सेट का माहौल

चित्रांगदा बताती हैं कि सलमान के साथ करना उनके लिए काफी स्पेशल था. उनको इस बात का प्रेशर तो था कि वे सुपरस्टार के साथ काम कर रही हैं, मगर वहां सलमान के साथ काम करना बहुत आसान लगा. उन्होंने बताया कि ‘कोई दबाव नहीं है कि सीन जल्दी खत्म करना है. सब कुछ शांत है, एक फ्लो है, और सबकी देखभाल की जाती है. हर किसी को खुश रहना चाहिए, अच्छा खाना मिलना चाहिए, और सबको ब्रेक और स्नैक्स मिलते हैं. मैं यह नहीं कह रही कि यह पिकनिक है, लेकिन वाइब बहुत अच्छी है.’

‘द बैटल ऑफ गलवान’ कब आएगी?

अपूर्वा लखिया द्वारा निर्देशित ‘द बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म 17 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सलमान खान, चित्रांगदा सिंह, अंकुर भाटिया जैसे एक्टर इस फिल्म को और खास बनाएंगे. ये फिल्म 2020 में गलवान घाटी में हुए भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच संघर्ष पर आधारित है.

यह भी पढ़ें: बुरी तरह से पिट गई ये 5 बड़ी बजट वाली फिल्में! धांसू एक्टिंग और शानदार स्क्रिप्ट भी नहीं कर पाई कमाई

First published on: Jan 07, 2026 06:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.