Chhoriyan Chali Gaon: जी-टीवी का रियलिटी शो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। शो में 11 फेमस हसीनाएं मध्य प्रदेश के गांव बमुलिया में गांव की जिंदगी जीती दिखाई दे रही हैं। शो में हर दिन इन छोरियों को नया-नया टास्क दिया जाता है और इस टास्क को जीतकर कोई एक छोरी नंबर वन बनती है। इसके बाद वो किसी एक कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करती है। हाल ही के एपिसोड में शो के होस्ट रणविजय सिंह ने इन छोरियों को बच्चे पालने का टास्क दिया। चलिए जानते हैं इस टास्क को जीतकर कौन छोरी नंबर 1 बनी और कौन नॉमिनेट हुआ?
यह भी पढ़ें Chhoriyan Chali Gaon में टास्क हारकर भी घर की पहली मालकिन बनी ये कंटेस्टेंट, क्या-क्या होंगे फायदे?
कौन बनी छोरी नंबर वन?
लेटेस्ट एपिसोड में इन छोरियों को घर में रहकर बच्चों को संभालना था। सभी कंटेस्टेंट्स को ये टास्क करना था। वहीं जो बच्चों को अच्छी तरह से संभालने में सफल रहा वो रेहा सुखेजा थीं। साथ ही इस टास्क को जीतकर रेहा छोरी नंबर वन बन गई। शो में रेहा ने ये टाइटल दूसरी बार जीता है। जैसे ही रणविजय सिंह ने छोरी नंबर वन की घोषणा की, वैसे ही रेहा खुशी से झूम उठीं। साथ ही उन्होंने जिन बच्चों को संभाला था उनका और उनकी मम्मी का शुक्रिया भी कहा।
कौन हुआ नॉमिनेट?
वहीं छोरी नंबर वन बनने के बाद रेहा को किसी एक कंटेस्टेंट को नॉमिनेट भी करना था। रेहा ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए कृष्णा श्रॉफ को नॉमिनेट कर दिया। अब इस हफ्ते के नॉमिनेशन में ऐश्वर्या खरे के साथ-साथ कृष्णा श्रॉफ का भी नाम शामिल हो गया है। कृष्णा को नॉमिनेट करते हुए रेहा ने कहा कि वो मेरे लिए टफ कॉम्पीटिशन हैं इसलिए मैंने उन्हें नॉमिनेट किया है।
कौन-कौन है सेफ?
बता दें शो में हुए बच्चे संभालने के टास्क में 11 में से 5 छोरियां सेफ हो गईं। जिनमें अनीता हसनंदानी, एरिका पैकर्ड, रेहा सुखेजा, सुमुखी सुरेश और ऐश्वर्या खरे थीं। वहीं जो छोरियां इस टास्क को अच्छे से नहीं कर पाईं वो 6 छोरियां अनसेफ थीं जिनमें से कृष्णा श्रॉफ नॉमिनेट हो चुकी हैं। ऐश्वर्या और कृष्णा के अलावा अभी घर में बाकी 9 छोरियां सेफ हैं।
यह भी पढ़ें: बड़े हादसे के बाद पैरालाइज हो गई थीं सुरभि मेहरा, Chhoriyan Chali Gaon में घटना याद कर निकले आंसू