---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Chhoriyan Chali Gaon:कौन हैं Krishna Shroff? MMA से लेकर ‘Chhoriyan Chali Gaon’ तक का सफर

कृष्ण एक फिटनेस आइकॉन जो हमेशा ही अपने अलग अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में वो Zee TV के चर्चित रियलिटी शो ‘चोरियां चली गांव’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 5, 2025 19:51
Krishan Shroff
जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा Z5 के रियलिटी शो में बनीं कंटेस्टेंट। (Picture Credit- Instagram)

Chhoriyan Chali Gaon: 3 अगस्त 2025 को Zee 5 पर शुरू हुआ यह रियलिटी शो दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। रणविजय सिंह इस शो को होस्ट कर रहे हैं। इस शो में हाई-फाई लाइफस्टाइल जीने वाली हसीनाएं गांव की जिंदगी जीती नजर आ रही हैं। इसी शो में एक कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रही हैं कृष्णा श्रॉफ, जो अपनी फिटनेस और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। चलिए आपको बताते हैं कृष्णा श्रॉफ की पूरी जर्नी?

कौन हैं Krishna Shroff?

कृष्णा श्रॉफ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन हैं। लेकिन उन्होंने अपने परिवार की तरह फिल्मों का रास्ता नहीं चुना पिता और भाई टाइगर श्रॉफ की तरह फिल्मों में काम करने के बजाय डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकिंग, फिटनेस ट्रेनिंग और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) में अपन नाम बनाया। कृष्णा MMA Matrix Gym की को-फाउंडर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह एक फिटनेस आइकॉन मानी जाती हैं।

ये भी पढे़ं- सलमान खान ने सबसे बड़ी दुश्मन को किया माफ? प्रियंका जग्गा को मिला ‘बिग बॉस 19’ का ऑफर

---विज्ञापन---

पहले कहां नजर आ चुकी हैं?

Chhoriyan Chali Gaon’ से पहले कृष्णा श्रॉफ कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं। Krishna खतरों के खिलाड़ी 14 का भी हिस्सा रह चुकी हैं, जहां उन्होंने अपने कूल,स्ट्रांग और शार्प माइंडसेट से गेम खेल कर अपने डर पर काबू पाया और साथ ही दर्शकों का दिल भी जीता और रनर-अप बनीं। इसके अलावा 2021 में कृष्णा ‘Kinni Kinni Vaari’ म्यूजिक वीडियो में नजर आईं थी। इस गाने में उनकी स्टाइलिश अदाएं दर्शकों को खूब पसंदआई थी।

कैसे करती हैं फिटनेस के लिए इंस्पायर?

कृष्णा श्रॉफ न केवल खुद फिट रहती हैं बल्कि सोशल मीडिया के जरिए लाखों लोगों को फिटनेस के लिए इंस्पायर भी करती हैं। उनके MMA ट्रेनिंग वीडियो और वर्कआउट टिप्स को लोगों ने काफी सराहा भी है।

क्या ‘Chhoriyan Chali Gaon’ में मचाएंगी धमाल?

स्टारकिड होने के बावजूद कृष्णा ने अपनी अलग पहचान बनाई है। अब देखना होगा कि क्या वह इस शो में भी अपनी पर्सनालिटी से ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब होती हैं या नहीं। कृष्णा श्रॉफ का ये नया सफर उनके फैंस के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है

ये भी पढे़ं- कौन हैं Chhoriyan Chali Gaon फेम Erika Packard? बॉलीवुड के मशहूर विलेन से है खास

First published on: Aug 05, 2025 07:31 PM

संबंधित खबरें