---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Chhoriyan Chali Gaon: ‘अग्नि परीक्षा’ दे कृष्णा बनी छोरी नंबर 1, किस कंटेस्टेंट को किया नॉमिनेट?

Chhoriyan Chali Gaon: रणविजय सिंह के रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में लेटेस्ट एपिसोड में छोरियों ने अग्नि परीक्षा देकर खुद को साबित किया। वहीं इस टास्क में सबसे अच्छा परफॉर्म कर कृष्णा श्रॉफ छोरी नंबर 1 बन गई। चलिए जानते हैं कृष्णा ने छोरी नंबर 1 बनकर किस कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Himani sharma Updated: Aug 11, 2025 12:15
Photo Credit- Instagram

Chhoriyan Chali Gaon: जी-टीवी का रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ में टीवी की मशहूर हसीनाएं और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपने ग्लैमरस वर्ल्ड से दूर गांव की जिंदगी जी रही हैं। शो में घर के काम करने के बाद हर दिन टास्क परफॉर्म करना पड़ता है। हाल ही में हुए ‘अग्नि परीक्षा’ टास्क में इन छोरियों को खुद को साबित करने का एक और मौका दिया गया है। जहां इस टास्क को जीतकर शो की कंटेस्टेंट कृष्णा श्रॉफ नंबर वन छोरी बन गई। चलिए आपको भी बताते हैं कृष्णा ने किस कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया?

यह भी पढ़ें: Chhoriyan Chali Gaon: नॉमिनेट 6 छोरियों में कंटेस्टेंट्स ने किसे किया सेफ? किसका सफर हुआ खत्म

---विज्ञापन---

कृष्णा बनीं छोरी नंबर वन

शो के होस्ट रणविजय सिंह ने छोरियों को नए टास्क से रूबरू कराया। इस टास्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। इसमें शो की कंटेस्टेंट अनीता हसनंदानी बेहद बेबाकी से टास्क परफॉर्म करती नजर आती हैं। अनीता को फैंस शो में काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं इस टास्क में भले ही उनकी तारीफ हुई हो लेकिन इस टास्क में कृष्णा श्रॉफ ने भी काफी अच्छे से टास्क किया और वो इसकी विजेता भी रहीं।

इस स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट को किया नॉमिनेट

टास्क जीतकर कृष्णा श्रॉफ को ‘छोरी नंबर 1’ का टैग मिल गया। इसके बाद उन्हें किसी एक छोरी को नॉमिनेट करने का मौका भी मिला। अपनी पावर का इस्तेमाल करके कृष्णा ने रेहा सुखीजा को माथे पर राख लगाकर नॉमिनेट कर दिया। इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। वहीं रेहा ने भी कहा कि मुझे पहले ही पता था कि कृष्णा मुझे नॉमिनेट करने वाली हैं। इसके साथ ही कृष्णा ने रेहा को नॉमिनेट करने का कारण देते हुए कहा कि रेहा इस शो में मेरी कॉम्पीटिशन हैं, इसलिए मैंने उन्हें नॉमिनेट किया है।

शो में नहीं हुआ एलिमिनेशन

बता दें शो में इस बार एलिमिनेशन में कोई भी एलिमिनेट नहीं हुआ है। नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स अनीता, रेहा, रमीत, अंजुम, सुमुखी और कृष्णा में से किसी एक को एलिमिनेट करना था। जहां कृष्णा को बाकी छोरियों ने सेफ कर नॉमिनेटड लिस्ट से हटाकर सेफ कर लिया। इसके बाद नॉमिनेटेड बची पांच छोरियों में से किसी एक को गांव छोड़कर जाना था। रणविजय सिंह ने ये फैसला गांव के पंच के हाथों में सौंप दिया। वहीं पंच ने इस हफ्ते किसी भी छोरी को गांव से बाहर नहीं किया। इसके मुताबिक शो के पहले एलिमिनेशन राउंड में कोई भी एलिमिनेट नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: Chhoriyan Chalo Gaon में अब तक कौन-कौन हुआ नॉमिनेट? डेंजर जोन में पहुंची ये 4 हसीनाएं

First published on: Aug 11, 2025 12:15 PM

संबंधित खबरें