---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Chhoriyan Chali Gaon की नंबर 1 छोरी बनी एरिका, नॉमिनेशन में लिया ऐसा नाम उड़ गए सबके होश

Chhoriyan Chali Gaon: जी-टीवी के लेटेस्ट रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' के लेटेस्ट एपिसोड में एक और कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गया। वहीं एरिका सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल कर नंबर वन छोरी बन गई है। आइए आपको भी बताते हैं अब तक कौन-कौन नॉमिनेट हैं?

Author By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Aug 7, 2025 12:19

Chhoriyan Chali Gaon: टीवी का लेटेस्ट रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो में टीवी की हसीनाएं चकाचौंध की दुनिया को छोड़ गांव की जिंदगी जी रही हैं। इन हसीनाओं को गांव के घरों में अलग-अलग बांट दिया गया है। जहां ये गोबर उठाने से लेकर घर की साफ-सफाई तक सब कर रही हैं। वहीं हसीनाओं के बीच शो में आगे बढ़ने के लिए अलग-अलग टास्क भी होता है। हाल ही में हुए टास्क में सबसे ज्यादा पॉइंट्स जीतकर एरिका पैकर्ड नंबर 1 छोरी बन गई। वहीं नॉमिनेशन टास्क में एक ऐसी कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया जिसे देख सब हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें: Chhoriyan Chali Gaon: मुर्गियां पकड़ने उतरीं छोरियां, किसी ने मारी बाजी, तो किसी की लग गई क्लास

---विज्ञापन---

एरिका को मिले सबसे ज्यादा पॉइंट्स

एरिका ने मुर्गियां पकड़ने के टास्क में सबसे ज्यादा मुर्गियां पकड़कर सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल किए और वो टॉप कंटेस्टेंट बन गईं। वहीं इसके बाद उनके हाथ में एक पावर आई जिसे इस्तेमाल करते हुए उन्हें हारने वाले कंटेस्टेंट्स में से किसी एक नॉमिनेट करना था। नॉमिनेट करने के लिए एरिका को बाल्टी में भरे उस चिपचिपे पदार्थ को उस कंटेस्टेंट के ऊपर डालना था जिसे वो नॉमिनेट करना चाहती थीं।

किसे किया नॉमिनेट?

वहीं एरिका ने इस दौरान नॉमिनेट करने के लिए अंजुम फाकिह को चुना। बता दें इस टास्क में अंजुम फाकिह को सबसे कम पॉइंट्स मिले थे। वहीं अंजुम को जब एरिका ने नॉमिनेट किया तो हर कोई हैरान रह गया। लेकिन एक कंटेस्टेंट अंजुम के नॉमिनेशन से बेहद खुश हुई और वो कोई और नहीं बल्कि रमीत संधू थीं।

कौन-कौन है नॉमिनेट?

दरअसल इस नॉमिनेशन टास्क से एक दिन पहले हुए नॉमिनेशन में अंजुम ने रमीत को नॉमिनेट कर दिया था। अंजुम ने रमीत के सिर पर गोबर उड़ेलकर उन्हें नॉमिनेट किया था, जिसके बाद से रमीत अंजुम से काफी खफा भी हो गई थीं। अब जब एरिका ने अंजुम को नॉमिनेट किया तो रमीत फूली नहीं समाईं। बता दें अब तक रमीत और अंजुम ही नॉमिनेट हुई हैं।

यह भी पढ़ें: Chhoriyan Chali Gaon में Tiger Shroff की बहन की बिगड़ी तबियत, खाना भी नहीं खा पाई कृष्णा

First published on: Aug 07, 2025 12:19 PM

संबंधित खबरें