---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Chhoriyan Chali Gaon: दातुन, गोबर, झाड़ू, चूल्हा और…, छोरियों ने अब तक क्या-क्या झेलीं चुनौतियां?

Chhoriyan Chali Gaon: जीटीवी का रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' खूब चर्चा में है। शो दर्शकों को पसंद आ रहा है और हर कोई इसके बारे में बातें भी कर रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Aug 9, 2025 20:53
Chhoriyan Chali Gaon
छोरियों को करना पड़ रहा चुनौतियों का सामना। image credit- social media

Chhoriyan Chali Gaon: जीटीवी का रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ इन दिनों जमकर सुर्खियों में बना हुआ है। शो को लेकर हर रोज नए-नए अपडेट्स सामने आते रहते हैं। शो के प्रोमो में छोरियां का हाल भी दिख जाता है। इस बीच अब हम आपको उन चुनौतियों के बारे में बता रहे हैं, जो अब तक छोरियों ने झेली हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…

छोरियों को करना पड़ा चुनौतियों का सामना

दरअसल, जीटीवी के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें छोरियों का हाल दिखाया गया है। सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे छोरियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। वीडियो में बब्बन धूलिया, छोरियों को हर एक जानकारी दे रहे हैं। साथ ही चुनौतियों के बारे में बता रहे हैं। ऐसा वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है।

---विज्ञापन---

बब्बन की रिपोर्टिंग जारी

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले छोरियां सोती नजर आ रही हैं, जिन्हें दादी उठाती है और कहती हैं कि इतनी देर तक कौन सोता है। इसके बाद वीडियो में सभी खातून दांतून करती नजर आ रही हैं। इस दौरान सभी बातें भी करती दिखीं। इसके बाद छोरियां चूल्हे में आग लगाती नजर आई और बब्बन अपनी रिपोर्टिंग जारी रखते हैं।

---विज्ञापन---

अंजू बनी पहले टास्क की विनर

इतना ही नहीं बल्कि वीडियो में छोरियां गोबर भी उठाती दिखी। कोई बरतन साफ कर रहा है, तो कोई झाडू लगा रहा है। छोरियों को भैंस का ताजा दूध पिलाया गया और इसके बाद उन्होंने भैंस का दूध निकाला भी और इस तरह पहले टास्क की विनर बनी अंजू मैडम। जी हां, छोरी नंबर वन कोई और नहीं बल्कि अंजू रही हैं।

यूजर्स ने किए कमेंट्स

अब अगले टास्क में एक नई शिक्षा, एक नई परीक्षा और एक नया परिणाम सामने आएगा। इस वीडियो पर यूजर्स ने भी अपना-अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि क्या शो है? दूसरे यूजर ने लिखा कि बब्बन की रिपोर्टिंग कमाल है। तीसरे यूजर ने लिखा कि बधाई हो, पहला टास्क जीतने के लिए। इस तरह यूजर्स वीडियो को देखकर कमेंट्स कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Chhoriyan Chali Gaon: 11 छोरियों की विदाई पर छलकीं आंखें, अंदर से कैसा दिखता है नया घर?

First published on: Aug 09, 2025 08:53 PM

संबंधित खबरें