कुछ फिल्में और सीरीज ऐसी होती हैं, जिनके दूसरे पार्ट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस कड़ी में साल 2021 में आई फिल्म ‘छोरी’ भी है। आज यानी 25 मार्च को इस फिल्म के दूसरे पार्ट का टीजर रिलीज किया गया। फिल्म का टीजर बेहद कमाल का है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म का टीजर देखकर ही लोगों को अंदाजा हो गया होगा कि ये फिल्म कैसी होने वाली है? अगर आप फिल्म के टीजर को देख चुके हैं, तो आपको इसके बारे में जानकारी होगी ही, लेकिन अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा, तो आइए आपको बताते हैं कि इस टीजर को लेकर लोगों की राय क्या है?
क्या कहती है इंटरनेट की पब्लिक?
अपकमिंग फिल्म ‘छोरी 2’ के टीजर को देखने के बाद लोगों ने इस पर अपना-अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने इस टीजर को देखने के बाद कमेंट किया कि मैं ईशानी की एक्टिंग देखने के लिए एक्साइटेड हूं। दूसरे यूजर ने कहा कि कमाल का टीजर है। तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि फिर से डर का माहौल है। चौथे यूजर ने कहा कि बॉलीवुड की हॉरर फिल्म।

Chhorii 2
टीजर को मिला पॉजिटिव रिव्यू
एक और ने लिखा कि कमाल का टीजर है। एक अन्य ने लिखा कि बेसब्री से इंतजार हो रहा है। एक और यूजर ने कहा कि ये तो बेहद डरावना है। एक ने लिखा कि क्या टीजर है। इस तरह के रिएक्शन लोगों ने इस टीजर को देखने के बाद दिए हैं, जिसका मतलब साफ है कि लोगों के ये टीजर पसंद आया।
कब और कहां देखने को मिलेगी ‘छोरी 2’?
बता दें कि फिल्म ‘छोरी 2’ के टीजर को प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए प्राइम वीडियो ने इसके कैप्शन में लिखा है कि एक बार फिर वो खेत, वो खतरा, वो खौफ… ‘छोरी 2’ 11 अप्रैल को प्राइम पर देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें- सोनू सूद की वाइफ सोनाली सूद का हुआ एक्सीडेंट, मुंबई-नागपुर हाईवे पर हुईं घायल