---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘खेत, खतरा और खौफ…’, ‘छोरी 2’ के टीजर में हॉरर-ड्रामा का तड़का देख क्या बोली पब्लिक?

अपकमिंग फिल्म 'छोरी 2' का टीजर रिलीज हो गया है, जो बेहद कमाल का है। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा भी हो रही है। आइए जानते हैं कि इंटरनेट की पब्लिक का इस पर कैसा रिएक्शन है?

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Mar 25, 2025 15:38
Chhorii 2
Chhorii 2

कुछ फिल्में और सीरीज ऐसी होती हैं, जिनके दूसरे पार्ट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस कड़ी में साल 2021 में आई फिल्म ‘छोरी’ भी है। आज यानी 25 मार्च को इस फिल्म के दूसरे पार्ट का टीजर रिलीज किया गया। फिल्म का टीजर बेहद कमाल का है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म का टीजर देखकर ही लोगों को अंदाजा हो गया होगा कि ये फिल्म कैसी होने वाली है? अगर आप फिल्म के टीजर को देख चुके हैं, तो आपको इसके बारे में जानकारी होगी ही, लेकिन अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा, तो आइए आपको बताते हैं कि इस टीजर को लेकर लोगों की राय क्या है?

क्या कहती है इंटरनेट की पब्लिक?

अपकमिंग फिल्म ‘छोरी 2’ के टीजर को देखने के बाद लोगों ने इस पर अपना-अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने इस टीजर को देखने के बाद कमेंट किया कि मैं ईशानी की एक्टिंग देखने के लिए एक्साइटेड हूं। दूसरे यूजर ने कहा कि कमाल का टीजर है। तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि फिर से डर का माहौल है। चौथे यूजर ने कहा कि बॉलीवुड की हॉरर फिल्म।

---विज्ञापन---
Chhorii 2

Chhorii 2

टीजर को मिला पॉजिटिव रिव्यू

एक और ने लिखा कि कमाल का टीजर है। एक अन्य ने लिखा कि बेसब्री से इंतजार हो रहा है। एक और यूजर ने कहा कि ये तो बेहद डरावना है। एक ने लिखा कि क्या टीजर है। इस तरह के रिएक्शन लोगों ने इस टीजर को देखने के बाद दिए हैं, जिसका मतलब साफ है कि लोगों के ये टीजर पसंद आया।

---विज्ञापन---

कब और कहां देखने को मिलेगी ‘छोरी 2’?

बता दें कि फिल्म ‘छोरी 2’ के टीजर को प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए प्राइम वीडियो ने इसके कैप्शन में लिखा है कि एक बार फिर वो खेत, वो खतरा, वो खौफ… ‘छोरी 2’ 11 अप्रैल को प्राइम पर देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें- सोनू सूद की वाइफ सोनाली सूद का हुआ एक्सीडेंट, मुंबई-नागपुर हाईवे पर हुईं घायल

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 25, 2025 03:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें