हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/Chhath Puja 2025: अनुराधा पौडवाल के 5 सुपरहिट छठ गीत, एक के तो यूट्यूब पर 30 करोड़ व्यूज
एंटरटेनमेंट
Chhath Puja 2025: अनुराधा पौडवाल के 5 सुपरहिट छठ गीत, एक के तो यूट्यूब पर 30 करोड़ व्यूज
Chhath puja 2025: छठ महापर्व अनुराधा पौडवाल के छठ गीतों के बिना अधूरा सा लगता है. आज हम आपको अनुराधा के टॉप 5 गानों के बारें में बताने जा रहे हैं जो यूट्यूब पर खूब छाए हैं.
Chhath Puja 2025: पूरे देश में छठ पूजा की धूमधाम दिख रही है. इस महापर्व में छठ के गीतों का क्रेज अलग ही देखने को मिलता है. वहीं छठ के गीतों में भी इस महापर्व से जुड़े भाव से लोग काफी प्रभावित हैं. आज हम आपको अनुराधा पौडवाल के टॉप 5 छठ के गीतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बिना छठ का ये महापर्व अधूरा सा लगता है. यूट्यूब पर इनमें से कुछ गानों के व्यूज करोड़ों पार हैं. वहीं अनुराधा पौडवाला आज अपना 71वां जन्मदिन भी मना रही हैं. इस खास मौके पर हम आपको उनके सुपरहिट छठ गानों के बारे में बताते हैं.
अनुराधा पौडवाल के इस गाने को यूट्यूब पर 30 करोड़ व्यूज मिले हैं. इस गाने के बिना छठ पूजा अधूरी सी लगती है. लोगों को इस गाने में छठ के महापर्व जैसे ही भाव महसूस होते हैं. अनुराधा पौडवाला की आवाज में बने इस गाने के बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं. वहीं इस गाने की एल्बम का नाम 'छठ पूजा के गीत' है.
अनुराधा पौडवाल का ये गाना भी छठ पूजा की शान है. महापर्व पर इस गाने को सुन महिलाएं मंत्रमुग्ध हो जाती हैं. इस गाने को यूट्यूब पर 0.2 करोड़ व्यूज मिले हैं. अनुराधा पौडवाल का ये गाना भी 'छठ पूजा के गीत' एल्बम में शामिल है. वहीं इसके लीरिक्स भी विनय बिहारी ने ही लिखे हैं. इस गाने को आप टी-सीरीज भक्ति सागर के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं.
छठ पूजा पर बना अनुराधा पौडवाल का ये गाना भी सुपरहिट है. इस गाने को यूट्यूब पर 6 करोड़ व्यूज मिले हैं. वहीं इस गाने को सुरिंदर कोहली ने कम्पोज किया है. 'बहंगी छठ माई के जाए' एल्बम के इस सॉन्ग को टी-सीरीज भक्ति सागर ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इस गाने को यूट्यूब के साथ-साथ आप जियो-सावन पर भी सुन सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=QplS7uIb6zk
Chaar Pahar Hum Jal Thal Sevila
अनुराधा पौडवाल के इस गाने को 1.72 लाख व्यूज मिले हैं. इस गाने में भी छठ पूजा के बारे में ही सुनने को मिलेगा. अनुराधा पौडवाल का ये गाना भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है. इस गाने को भी आप यूट्यूब और जियो हॉटस्टार पर सुन सकते हैं. महापर्व के दिन इस गाने के बिना काफी अधूरा सा लगता है.
छठ पूजा पर बना ये गाना भी टॉप लिस्ट में शामिल है. अनुराधा पौडवाल की आवाज में बने इस गाने को यूट्यूब पर 37 लाख व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस गाने के व्यूज अभी भी लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. इस गाने को भी टी-सीरीज भक्ति सागर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया. वहीं ये गाना भी 'छठ पूजा के गीत' एल्बम का गाना ही है.
Chhath Puja 2025: पूरे देश में छठ पूजा की धूमधाम दिख रही है. इस महापर्व में छठ के गीतों का क्रेज अलग ही देखने को मिलता है. वहीं छठ के गीतों में भी इस महापर्व से जुड़े भाव से लोग काफी प्रभावित हैं. आज हम आपको अनुराधा पौडवाल के टॉप 5 छठ के गीतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बिना छठ का ये महापर्व अधूरा सा लगता है. यूट्यूब पर इनमें से कुछ गानों के व्यूज करोड़ों पार हैं. वहीं अनुराधा पौडवाला आज अपना 71वां जन्मदिन भी मना रही हैं. इस खास मौके पर हम आपको उनके सुपरहिट छठ गानों के बारे में बताते हैं.
Ughe Hain Sooraj Dev
अनुराधा पौडवाल के इस गाने को यूट्यूब पर 30 करोड़ व्यूज मिले हैं. इस गाने के बिना छठ पूजा अधूरी सी लगती है. लोगों को इस गाने में छठ के महापर्व जैसे ही भाव महसूस होते हैं. अनुराधा पौडवाला की आवाज में बने इस गाने के बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं. वहीं इस गाने की एल्बम का नाम ‘छठ पूजा के गीत’ है.
अनुराधा पौडवाल का ये गाना भी छठ पूजा की शान है. महापर्व पर इस गाने को सुन महिलाएं मंत्रमुग्ध हो जाती हैं. इस गाने को यूट्यूब पर 0.2 करोड़ व्यूज मिले हैं. अनुराधा पौडवाल का ये गाना भी ‘छठ पूजा के गीत’ एल्बम में शामिल है. वहीं इसके लीरिक्स भी विनय बिहारी ने ही लिखे हैं. इस गाने को आप टी-सीरीज भक्ति सागर के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं.
---विज्ञापन---
Maarbo Re Sugva Dhanukh Se
छठ पूजा पर बना अनुराधा पौडवाल का ये गाना भी सुपरहिट है. इस गाने को यूट्यूब पर 6 करोड़ व्यूज मिले हैं. वहीं इस गाने को सुरिंदर कोहली ने कम्पोज किया है. ‘बहंगी छठ माई के जाए’ एल्बम के इस सॉन्ग को टी-सीरीज भक्ति सागर ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इस गाने को यूट्यूब के साथ-साथ आप जियो-सावन पर भी सुन सकते हैं.
Chaar Pahar Hum Jal Thal Sevila
अनुराधा पौडवाल के इस गाने को 1.72 लाख व्यूज मिले हैं. इस गाने में भी छठ पूजा के बारे में ही सुनने को मिलेगा. अनुराधा पौडवाल का ये गाना भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है. इस गाने को भी आप यूट्यूब और जियो हॉटस्टार पर सुन सकते हैं. महापर्व के दिन इस गाने के बिना काफी अधूरा सा लगता है.
छठ पूजा पर बना ये गाना भी टॉप लिस्ट में शामिल है. अनुराधा पौडवाल की आवाज में बने इस गाने को यूट्यूब पर 37 लाख व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस गाने के व्यूज अभी भी लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. इस गाने को भी टी-सीरीज भक्ति सागर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया. वहीं ये गाना भी ‘छठ पूजा के गीत’ एल्बम का गाना ही है.