Vicky Kaushal Movies: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को ओपनिंग डे पर जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देखकर साफ है कि ये फिल्म विक्की कौशल के करियर की बड़ी हिट बन सकती है।। थिएटर में फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शकों ने ‘छावा’ को सुपरहिट बताना शुरू कर दिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक विक्की कौशल की फिल्म ने 8.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। आधा दिन बाकी है और फिल्म की कमाई बढ़ने की पूरी उम्मीद है।
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ की आधे दिन की कमाई से साफ है कि ये फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले वक्त में फिल्म क्या-क्या रिकॉर्ड तोड़ती है। इससे पहले आज हम आपको बताएंगे विक्की कौशल की उन 5 फिल्मों के बारे में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में गर्दा उड़ाया था।
राजी
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म ‘राजी’ साल 2018 में रिलीज हुई थी। देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म का बजट करीब 37 करोड़ रुपये था जबकि इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 123 करोड़ की कमाई की थी।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ साल 2019 में रिलीज हुई थी जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। ये फिल्म 2016 में उरी में जवानों पर हुए आतंकी हमले और इंडियन जवानों की तरफ से की गई स्ट्राइक पर बेस्ड थी। फिल्म का बजट सिर्फ 25 करोड़ रुपये था लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 245 करोड़ कमाए थे।
यह भी पढ़ें: Chhaava X Review: ‘2 घंटे 35 मिनट कब बीते पता नहीं चला..’ फिल्म देख क्या बोली पब्लिक?
जरा हटके जरा बचके
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ साल 2023 में रिलीज हुई थी। ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म थी जिसका बजट सिर्फ 40 करोड़ रुपये था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ रुपये कमाए थे।
सैम बहादुर
भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक में नजर आए एक्टर विक्की कौशल की ये फिल्म भी साल 2023 में फिल्मी पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को 55 करोड़ रुपये में तैयार किया गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाए थे।
बैड न्यूज
साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म ‘बैड न्यूज’ का टोटल बजट 80 करोड़ रुपये था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में विक्की कौशल के साथ तृप्ति डिमरी भी नजर आई थीं।