---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Chhaava X Review: ‘2 घंटे 35 मिनट कब बीते पता नहीं चला..’ फिल्म देख क्या बोली पब्लिक?

Chhaava X Review: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पांस मिल रहा है, आइए देखते हैं एक्स रिव्यू...

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Feb 14, 2025 11:50
chhaava x review netizens praise vicky kaushal rashmika mandanna movie chhaava box office collection
Chhaava X Review. File Photo

Chhaava X Review: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म ‘छावा’ आज 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लंबे इंतजार और विरोध के बाद जैसे ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एंट्री की तो दर्शकों की सिनेमाघरों में लाइन लग गई। छत्रपति संभाजी के किरदार में विक्की कौशल की एक्टिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। आइए एक नजर डालते हैं ‘छावा’ के एक्स रिव्यू पर…

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ देखने के बाद एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘#छावा की कहानी में वह उत्साह और ऊर्जा नहीं है, जो कहानी सुनाने के एक्सपीरियंस को काफी हद तक बढ़ा सकती थी। फिल्म सुस्त और उबाऊ भी है।’

---विज्ञापन---

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रोमांच… रेटिंग: 4.5/5 एक बार फिर शानदार है। मराठा राजा #छत्रपतिसंभाजीमहाराज की यह मार्मिक और उत्थानकारी कहानी हर किसी की आंखों में नमी और आत्मा में गर्व भर देगी। एक दृश्य सभी को प्रसन्न करता है।’

तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आज सुबह 1st day फर्स्ट शो #Chhaava मूवी को देखा तो मजा आ गया.. क्या फिल्म बनाई है.. अद्धभुत। एक्शन, ड्रामा, इमोशन, धैर्य और देशभक्ति से भरपूर है #Chhaava. कहानी इतनी जबरदस्त है कि 2 घंटे 35 मिनट कब निकल गए पता ही नहीं चला।’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाई क्या ही बना दिया..1000 करोड़ बिना संदेह, सुपर डायलॉग, सुपर फिल्म, सुपर सनातनी, जरूर देखें।’

यहां देखें अन्य यूजर्स के रिएक्शन

क्या है छावा की कहानी?

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ मराठा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज पर बेस्ड है। फिल्म में विक्की कौशल संभाजी के किरदार में नजर आए हैं, जबकि रश्मिका ने उनकी पत्नी येसूबाई भोसले का किरदार निभाया है। वहीं अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में नजर आए हैं। इस फिल्म में मराठा और मुगल शासक औरंगजेब के ऐतिहासिक युद्ध को दिखाया गया है। इसकी झलक ट्रेलर में पहले ही दिखाई जा चुकी है।

First published on: Feb 14, 2025 11:50 AM

संबंधित खबरें