वीर संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ की तीसरे सोमवार को हुई शानदार कमाई हुई। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने 31 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अपनी शुरुआत की थी और इसके बाद फिल्म ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। तीसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई में कोई कमी नहीं आई। 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को फिल्म ने 8.5 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह से फिल्म का कुल कलेक्शन अब 467.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
इतना ही नहीं फिल्म ने तीसरे वीकेंड के दौरान भी शानदार प्रदर्शन किया और अपनी कमाई के रिकॉर्ड को और बढ़ाया। पहले हफ्ते में फिल्म ने 219.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 180.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके बाद फिल्म ने 15वें दिन 13 करोड़, 16वें दिन 22 करोड़ और 17वें दिन 22 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, 18वें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई है और ये 10 करोड़ से कम हो गई, फिर भी 8.5 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया।
किन-किन फिल्मों को छोड़ा पीछे?
हालांकि तीसरे सोमवार को फिल्म की कमाई में कमी आई, फिर भी इसने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया और खुद को बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनाए रखा। ‘छावा’ ने जिन फिल्मों को 18वें दिन मात दी है, उनमें संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’, ‘बाहुबली 2’, ‘एनिमल’, ‘गदर 2’ और ‘पीके’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।
पद्मावत ने 18वें दिन 8 करोड़, बाहुबली 2 ने 7.95 करोड़, एनिमल ने 5.25 करोड़, गदर 2 ने 4.6 करोड़ और पीके ने 4.42 करोड़ की कमाई की थी। इन फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ‘छावा’ ने अपने प्रदर्शन को और मजबूत किया और बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाए रखी।
500 करोड़ के आंकड़े को करेगी पार
फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता और शानदार कमाई से ये साफ हो गया है कि ‘छावा’ ने दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बना ली है। हालांकि, तीसरे सोमवार पर फिल्म की कमाई थोड़ी कम हुई, फिर भी इसने अपनी स्थिरता और लंबी रेस के घोड़े की तरह साबित किया है। ये फिल्म अब 500 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंचने के लिए तैयार है और जल्द ही वो भी पार कर सकती है।
पुष्पा 2 से कमाई में अब भी बहुत पीछे
शानदार कमाई के बावूजद छावा अब भी पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से काफी पीछे है। पुष्पा 2 के ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 812.01 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। यानी अगर सिर्फ हिंदी वर्जन की ही बात करें तो छावा अभी भी करीब 300 करोड़ से पीछे चल रही है।