---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Celebrity MasterChef में होगी शेफ संजीव कपूर की एंट्री, सेलिब्रिटी की होगी असली अग्निपरीक्षा!

Sanjeev Kapoor In Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में शेफ संजीव कपूर जल्द ही नजर आने वाले हैं, जिसकी हिंट फराह खान ने अपनी पोस्ट से दी है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 10, 2025 12:19
chef sanjeev kapoor enter celebrity masterchef farah khan share photo
Celebrity MasterChef File Photo

Sanjeev Kapoor In Celebrity MasterChef: सोनी लिव का कुकिंग रियलिटी शो अपने फिनाले की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। मजेदार बात ये है कि जैसे-जैसे शो का फिनाले नजदीक आता जा रहा है, सेलिब्रिटी कुक्स का चैलेंज काफी मुश्किल होता जा रहा है। अब उनके कुकिंग स्किल्स की असली अग्निपरिक्षा लेने के लिए दिग्गज शेफ संजीव कपूर आ रहे हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि फराह खान के इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चल गया है। इस पोस्ट में शेफ संजीव कपूर फराह खान के साथ में नजर आ रहे हैं।

एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के सेट से तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उन्हें शेफ संजीव कपूर के साथ देखा जा सकता है। उनके साथ शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार भी नजर आ रहे हैं। तस्वीर को पोस्ट करते हुए फराह ने कैप्शन दिया, ‘खुशनुमा लोगों के साथ मेरी खुशहाल जगह…!’ फराह खान ने अपनी पोस्ट में ज्यादा कुछ तो नहीं बताया है कि लेकिन सभी के आउटफिट्स से लग रहा है कि ये फोटो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फिनाले की हो सकती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Video: Madhuri Dixit को इस मामले में टक्कर देती हैं दोनों बहनें, टैलेंट में भी नहीं पीछे

सेलिब्रिटीज की होगी अग्निपरीक्षा

पिछले हफ्ते कबिता सिंह के एलिमिनेशन के बाद शो में सिर्फ 8 सेलिब्रिटी बचे हैं, जिनमें दीपिका कक्कड़, गौरव खन्ना, निक्की तंबोल, अर्चना गौतम, तेजस्वी प्रकाश, उषा नाडकर्णी, राजीव अदातिया और फैसल शेख शामिल हैं। हालांकि दीपिका कक्कड़ पहले ही बता चुकी हैं कि उन्होंने हेल्थ इश्यू की वजह से शो बीच में छोड़ दिया था।

अब तक हो चुके ये चैलेंज

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में अभी तक तीनों जज शेफ विकास खन्ना, शेफ रणवीर बरार और फराह खान अपने-अपने चैलेंज सेलिब्रिटी कुक्स को दे चुके हैं। इसके अलावा शेफ कुणाल कपूर, शेफ पूजा ढींगरा और शेफ रोमी गिल भी शो में बतौर गेस्ट शामिल हो चुकी हैं और अपने मुश्किल चैलेंज सेलिब्रिटी कुक्स को दे चुकी हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि शेफ संजीव कपूर सेलिब्रिटी कुक्स को क्या चैलेंज देते हैं?

हिना खान की होगी एंट्री

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो एक्ट्रेस हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शो में नजर आने वाली हैं। इससे जुड़ा प्रोमो भी सामने आ चुका है। हिना खान ने बताया कि वह शो में अपनी शादी का मेन्यू फिक्स करने के लिए आई हैं। इस दौरान सेलिब्रिटी कुक्स लड़के वाले और लड़की वाले बनकर बैंड-बाजे के साथ शो में पहुंचे। हालांकि प्रोमो में कुछ ट्विस्ट भी दिखाए गए हैं। प्रोमो सामने आने के बाद फैंस भी एपिसोड देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 10, 2025 12:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें