टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने अपने नए व्लॉग में सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है। राजीव सेन से अलग होने के बाद चारू ने मुंबई छोड़ दी और अब अपनी बेटी जियाना के साथ बीकानेर में रह रही हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि लोग उन्हें महंगे खर्चों को लेकर ट्रोल कर रहे हैं, जैसे कि नया घर खरीदना या फ्लाइट से सफर करना।
“मैंने कभी नहीं कहा कि मैं गरीब हूं”
अपने व्लॉग में चारू ने कहा, “मैं हमेशा आप सबको अपनी जिंदगी की अपडेट देती हूं। कुछ लोगों ने पूछा कि मैंने ट्रेन की बजाय फ्लाइट से क्यों यात्रा की। दरअसल, मुझे एक ब्रांड ने इनवाइट किया था और उन्होंने ही फ्लाइट बुक करवाई थी। कुछ लोगों ने मेरी शॉपिंग की वीडियो बनाकर कहा कि ‘ये तो गरीब है’। सबसे पहले तो मैंने कभी नहीं कहा कि मैं गरीब हूं। भगवान की मेहरबानी से मैं सब कुछ अच्छे से संभाल रही हूं। मुझे किसी की दया नहीं चाहिए। टीवी से मैंने खुद ही ब्रेक लिया है ताकि कुछ नया कर सकूं, ये मेरा अपना फैसला था।”
मुंबई छोड़ने का फैसला क्यों लिया
चारू ने बताया कि मुंबई में उनके पास काम की कोई कमी नहीं थी। लेकिन डेली सोप्स में बहुत वक्त देना पड़ता है और वो अपनी बेटी को ज्यादा समय अकेला नहीं छोड़ सकतीं। इसलिए उन्होंने ब्रांड डील्स और प्रमोशन्स जैसी चीजों पर फोकस करने का फैसला किया। उन्होंने ये भी साफ किया कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि मुंबई में उनका खर्चा नहीं चल रहा था, बल्कि बीकानेर में घर खरीदना एक बेहतर और समझदारी वाला कदम था, क्योंकि वहां किराया नहीं देना पड़ता।
चारू की पर्सनल लाइफ
चारू की शादी 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से हुई थी। 2021 में दोनों को एक बेटी हुई, जिसका नाम है जियाना। इसके बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और जून 2023 में उनका तलाक हो गया।