---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मुंबई छोड़ने के बाद नया घर खरीदने पर ट्रोल हुईं चारू असोपा, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

चारू असोपा ने बीकानेर में अपनी बेटी जियाना के साथ शिफ्ट होने के बाद अपने ब्लॉग में सोशल मीडिया ट्रोल्स को लेकर बात की।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 30, 2025 16:19

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने अपने नए व्लॉग में सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है। राजीव सेन से अलग होने के बाद चारू ने मुंबई छोड़ दी और अब अपनी बेटी जियाना के साथ बीकानेर में रह रही हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि लोग उन्हें महंगे खर्चों को लेकर ट्रोल कर रहे हैं, जैसे कि नया घर खरीदना या फ्लाइट से सफर करना।

“मैंने कभी नहीं कहा कि मैं गरीब हूं”

अपने व्लॉग में चारू ने कहा, “मैं हमेशा आप सबको अपनी जिंदगी  की अपडेट देती हूं। कुछ लोगों ने पूछा कि मैंने ट्रेन की बजाय फ्लाइट से क्यों यात्रा की। दरअसल, मुझे एक ब्रांड ने इनवाइट किया था और उन्होंने ही फ्लाइट बुक करवाई थी। कुछ लोगों ने मेरी शॉपिंग की वीडियो बनाकर कहा कि ‘ये तो गरीब है’। सबसे पहले तो मैंने कभी नहीं कहा कि मैं गरीब हूं। भगवान की मेहरबानी से मैं सब कुछ अच्छे से संभाल रही हूं। मुझे किसी की दया नहीं चाहिए। टीवी से मैंने खुद ही ब्रेक लिया है ताकि कुछ नया कर सकूं, ये मेरा अपना फैसला था।”

---विज्ञापन---

मुंबई छोड़ने का फैसला क्यों लिया

चारू ने बताया कि मुंबई में उनके पास काम की कोई कमी नहीं थी। लेकिन डेली सोप्स में बहुत वक्त देना पड़ता है और वो अपनी बेटी को ज्यादा समय अकेला नहीं छोड़ सकतीं। इसलिए उन्होंने ब्रांड डील्स और प्रमोशन्स जैसी चीजों पर फोकस करने का फैसला किया। उन्होंने ये भी साफ किया कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि मुंबई में उनका खर्चा नहीं चल रहा था, बल्कि बीकानेर में घर खरीदना एक बेहतर और समझदारी वाला कदम था, क्योंकि वहां किराया नहीं देना पड़ता।

चारू की पर्सनल लाइफ

चारू की शादी 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से हुई थी। 2021 में दोनों को एक बेटी हुई, जिसका नाम है जियाना। इसके बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और जून 2023 में उनका तलाक हो गया।

---विज्ञापन---

यव भी पढ़ें- क्या मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स से जुड़ेंगे किंग खान? शाहरुख के हॉलीवुड डेब्यू की चर्चा तेज

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 30, 2025 04:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें