Tv Actress Dating Ex Husband: टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ में कंट्रोवर्सी के लिए जानी जाती हैं. इनका काम कम और लव लाइफ ज्यादा सुर्खियां बटोरती है. इस अदाकारा ने जिस तरह से शादी कर सभी को चौंकाया था, वैसे ही उनके तलाक ने भी जमाने को हैरान कर दिया था. ये कोई और नहीं बल्कि ‘मेरे अंगने में’ फेम एक्ट्रेस चारु असोपा हैं. चारु ने एक सगाई टूटने के बाद सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से साल 2019 में शादी रचाई थी. इसके बाद इन दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने प्राइवेट मोमेंट्स की तस्वीरें शेयर कर सभी को चौंका दिया था. इस कपल को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था.
कई बार लड़खड़ाया चारु और राजीव का रिश्ता
हैप्पी मैरिड लाइफ दिखाते-दिखाते कब इनकी शादी में दरार आ गई, ये तो उन्हें पता ही नहीं चला. चारु और राजीव की शादीशुदा जिंदगी काफी कंट्रोवर्शियल रही है. दोनों ने पब्लिक्ली एक-दूसरे पर संगीन आरोप लगाए हैं. एक-दूसरे के खिलाफ व्लॉग बनाकर और इंटरव्यू देकर चारु असोपा और राजीव सेन ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी. इस एक्स मैरिड कपल ने एक-दूसरे पर चीटिंग जैसे इल्जाम भी लगाए हैं. राजीव ने तो बाकायदा एक एक्टर का नाम लेते हुए चारु पर बेवफाई का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Kunicka Sadanand को मिले 2 अंधभक्त, घर के खिलाफ होने का भी इन कंटेस्टेंट्स को नहीं डर
सालों पहले लिया था तलाक
चारु भी लगातार राजीव के खिलाफ बयान देती रहीं. इसके बाद दोनों ने तलाक का ऐलान करके सभी को यकीन दिला दिया था कि अब ये अलग हो रहे हैं. हालांकि, इस बाद दोनों ने अपनी शादी को एक और चांस दिया और फिर ये पेरेंट्स बने. बेटी होने के बाद भी इन दोनों के मतभेद कम नहीं हुए और दोबारा अनबन शुरू हो गई. आखिर में साल 2023 में चारु और राजीव का तलाक हो गया. अब चारु अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं और राजीव जब चाहे अपनी बेटी से मिलने पहुंच जाते हैं.
अब फिर डेट कर रहे चारु और राजीव
वहीं, अब एक बार फिर तलाक के बाद चारु और राजीव एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस एक्स मैरिड कपल ने अपने अटपटे रिश्ते से एक बार फिर सबका अटेंशन ग्रैब कर लिया है. राजीव और चारु बेटी के साथ फिर से इंटरनेशनल ट्रिप पर हैं और डेट नाईट की रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर लोगों को चौंकाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे. अब लगता है कि ये दोनों एक बार फिर शादी करने के इरादे में हैं.