Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ को लेकर चर्चा में है। एक्ट्रेस भी अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन करने में लगी है। वैसे तो कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में आ ही जाती है।
इतना ही नहीं बल्कि कई बार तो उनके बयानों पर विवाद भी हो जाता है। इस बीच अब कंगना ने राजनीति में आने को लेकर बातचीत की है। चलिए जान लेते हैं कि इस पर एक्ट्रेस का क्या कहना है?
यह भी पढ़ें- लग्जरी कारों और प्राइवेट जेट में सफर करती Shahrukh Khan की ये एक्ट्रेस, जानें कितने करोड़ की मालकिन?
राजनीति में आने को लेकर बोलीं कंगना
दरअसल, हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत ने मीडिया से बात करते हुए राजनीति में आने को लेकर अपने विचार साझा किए हैं। एक्ट्रेस ने इस पर कहा कि मैं एक जागरूक और जिम्मेदार इंसान हूं। बहुत से लोग कहते हैं कि मैं राजनीति में आने के लिए कुछ कहती या करती रहती हूं।
मैं अपने जीवन से अभी खुश हूं- कंगना
हालांकि यह सच नहीं है। मैं पक्की देशभक्त हूं और इसका कोई उद्देश्य नहीं है। मैं अपने जीवन से अभी खुश हूं। यहां तक पहुंचने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है। मुझे नहीं पता कि मैं नए सिरे से करियर शुरू करनी चाहती हूं या नहीं। बता दें कि कंगना इससे इत्तेफाक नहीं रखती हैं।
‘चंद्रमुखी 2’ को लेकर चर्चा में कंगना
बता दें कि कंगना रनौत अपकमिंग फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ से तमिल सिनेमा में वापसी करने के लिए तैयार है। फैंस को भी एक्ट्रेस की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि इसको लेकर कंगना ने कहा कि मुझे खुशी है कि राघव लॉरेंस सर के साथ काम करने का मौका मिला। ये फिल्म बहुत खास है।
कंगना का वर्कफ्रंट
वहीं, अगर कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें ‘चंद्रमुखी 2’ के अलावा एक्ट्रेस तेजस में भी नजर आने वाली हैं। इतना ही नहीं बल्कि वो अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली है। फैंस को एक्ट्रेस की हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।