---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘बच्चों के सामने गाली, लिव-इन में रहना, बिना कपड़ों वाली…’, Celina Jaitly ने पति Peter Haag पर लगाए ये संगीन आरोप

Celina Jaitly, Peter Haag: मशहूर एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने पति पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. सेलिना की पर्सनल लाइफ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अपने पति पर क्या-क्या आरोप लगाए हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Nov 26, 2025 22:27
Celina Jaitly
Celina Jaitly. image credit- instagram

Celina Jaitly, Peter Haag: मशहूर एक्ट्रेस सेलिना जेटली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति पीटर हाग पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. सेलिना एक तरफ अपने भाई को लेकर परेशान हैं, तो दूसरी ओर अब पति के साथ भी एक्ट्रेस का विवाद सामने आया है. सालों बाद दोनों की शादी टूटने की कगार पर है. इस बीच जानते हैं कि सेलिना ने अपने पति पर क्या-क्या आरोप लगाए हैं?

सेलिना ने अपने पति पर लगाए ये गंभीर आरोप

  • सेलिना ने दावा किया है कि उनके पति पीटर ने उनके बच्चों के सामने उन्हें गालियां दी हैं और बेहद अपमानजनक शब्द कहे हैं.
  • सेलिना ने अपनी कानूनी शिकायत में दावा किया है कि पीटर ने उनसे और उनके परिवार से आलीशान कपड़े, कफलिंक और जूलरी की डिमांड की थी.
  • सेलिना से पहले उनके पति तलाक को लेकर याचिका दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन उस दौरान जो सुनवाई हुई उसमें उन्हें गुमराह किया गया और छेडछाड हुई.
  • सेलिना के वकील ने बताया कि पीटर ने एक्ट्रेस से उनकी मुंबई वाली प्रॉपर्टी के किराए की भी मांग की है.
  • पीटर ने कथित तौर पर सेलिना के सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड अपने हाथ में ले लिए थे, जिससे वो सेलिना की इनकम और सेविंग्स पर कंट्रोल रखते थे.
  • सेलिना की वकील ने बताया कि पीटर लिवइन रिलेशन में रह चुके हैं, लेकिन सेलिना को डेट करते वक्त उन्होंने खुद को सिंगल बताया था.
  • सेलिना के पति पीटर ने एक्ट्रेस को उनके बच्चों से भी दूर किया.
  • सेलिना के पति एक्ट्रेस से बेहद बुरा बर्ताव करते थे और उन्हें कहते थे कि वो उनकी नौकरानी जैसी दिखती हैं.
  • सेलिना ने दावा किया कि जब उन्होंने पीरियड्स के दौरान अपने पति से मदद मांगी, तो पीटर ने उस दौरान भी गुस्सा किया और गिलास दीवार पर पटक मारा.
  • सेलिना ने अपने आरोपों में ये भी दावा किया है कि बिना कपड़ों के उनकी तस्वीरें लीं और बाद में उन्हें ब्लैकमेल किया गया.

2011 में हुई थी शादी

गौरतलब है कि सेलिना जेटली ने पीटर हाग से साल 2011 में शादी की थी. अब शादी के सालों बाद सेलिना ने अपने पति पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं. एक तरफ अभिनेत्री अपने भाई को लेकर परेशान हैं और दूसरी ओर अब पति के साथ भी उनका रिश्ता ठीक नहीं है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- कब होगी Dharmendra की प्रेयर मीट? हीमैन की याद में साथ दिखेगा पूरा बॉलीवुड

---विज्ञापन---
First published on: Nov 26, 2025 10:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.