Celina Jaitly: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. सेलिना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. एक तरफ वो अपने भाई को वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं, तो दूसरी ओर पति से सेलिना का विवाद चल रहा है. इस बीच अब सेलिना ने अपने भाई की याद में एक पोस्ट शेयर किया है, जो बेहद इमोशनल है.
सेलिना ने पोस्ट किया शेयर
सेलिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने भाई संग फोटो शेयर की है. पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा है कि जन्मदिन मुबारक हो भाई, मुझे नहीं पता कि मैं तुमसे कैसे संपर्क करूं, मेरे छोटे भाई, लेकिन मैं कोशिश करती रहूंगी, मैं तुम्हें कभी नहीं छोड़ूंगी.
सेलिना ने क्या लिखा?
सेलिना ने आगे लिखा कि मेरे प्यारे छोटे भाई, तुम हमेशा मेरे छोटे भाई, डम्पी रहोगे, मेजर विक्रांत कुमार जेटली नहीं और दुनिया के सबसे अच्छे मामा. इस समय तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी का ये सबसे दुखद एक्सपीरियंस है.मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है. हमारी मजेदार बातें, पूरी दुनिया के बारे में बातें, हमारा प्यारा परिवार, वो परिवार जिसे हम नापसंद करते थे, हमारे चुटकुले और हमारी हंसी.
सेलिना को सता रही भाई की याद
सेलिना ने लिखा कि मुझे महू में रात के खाने के बाद पान लेने के लिए हमारी लॉन्ग ड्राइव याद आती है. दुबई
में अरेबियन रेंचेस में शामें, जहां बच्चे एंजॉय करते थे, तुम्हारे कोर्समेट्स से मिलना, हमारे माता-पिता और आईएमए और घाटी से मुझे लिखे तुम्हारे लेटर, कोविड के दौरान व्हाट्सएप पर बात, जुड़वा बच्चों और एक और बच्चे को स्क्वैश में प्रशिक्षित करने की तुम्हारी प्लानिंग और साथ में मैराथन दौड़ने के सपने. मुझे सब कुछ याद आता है.
26 अगस्त 2024 को हुई थी लास्ट बात
एक्ट्रेस ने लिखा कि हर बातचीत, हर हंसी, हर खामोशी और हर छोटी-मोटी लड़ाई. पिछली बार हमारी बात 26 अगस्त 2024 को हुई थी और मुझे कभी एहसास नहीं हुआ था कि उसके बाद मैं तुम्हारी आवाज फिर कभी नहीं सुन पाऊंगी, आज तक नहीं. आज तुम्हारा जन्मदिन है मेरी जान और मैं तुम्हें बताना चाहती हूं कि मुझे तुम पर कितना गर्व है. एक्ट्रेस ने और क्या लिखा इसके लिए आप उनके पोस्ट को देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कौन होगा प्रीमियर का गेस्ट, कब से होगा स्ट्रीम, The Great Indian Kapil Show के चौथे सीजन में क्या होगा अलग?










