Celina Jaitly, Vikrant Kumar: मशहूर अभिनेत्री सेलिना जेटली बीते एक साल से मुश्किल दौर से गुजर रही है. सेलिना जेटली का भाई और रिटायर मेजर विक्रांत कुमार जेटली यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) की जेल में बंद है. एक्ट्रेस अपने भाई को लेकर बेहद परेशान रहती है. अब उन्होंने भाई के लिए एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
सेलिना ने शेयर किया पोस्ट
अपने इंस्टाग्राम पर सेलिना जेटली ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में सेलिना जेटली ने बेहद इमोशनल बातें लिखी हैं. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा कि मेरे भाई के बिना 444 दिन, युद्ध के मैदान से कोठरी तक. एक भारतीय सैनिक का अनकहा दर्द. 1 साल, 2 महीने, 17 दिन, कुल 443 दिन, 10,632 घंटे, 637,920 मिनट हो गए हैं, जब से मेरे भाई रिटायर मेजर विक्रांत कुमार जेटली को ले जाया गया है.
आठ महीने तक कोई संपर्क नहीं- सेलिना
सेलिना ने आगे लिखा कि जब से उन्हें यहां से ले जाया गया है, तब से आठ महीने तक उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया. फिर मध्य पूर्व में कहीं हिरासत में रखा गया. मेरी जिंदगी डर, उम्मीद और असहनीय खामोशी की उल्टी गिनती रही है. मैं उनकी आवाज सुनने का इंतजार कर रही हूं. मैं उनका चेहरा देखने का इंतजार कर रही हूं. मुझे डर है कि उन्होंने उनके साथ क्या किया है?
मुझे डर है- एक्ट्रेस
अभिनेत्री ने आगे लिखा कि मुझे डर इसलिए है क्योंकि सिर्फ मैं जानती हूं कि जब वह पूरे थे तब वह कौन थे और मुझे डर इसलिए है क्योंकि मुझे पता है कि उस आखिरी कॉल में उन्होंने क्या बात की थी? एक कॉल उस एकमात्र नंबर पर मेरे पास जवाबों से ज्यादा सवाल हैं. हर गुजरते सेकंड में बहुत डर है.
बेहद इमोशनल नजर आईं सेलिना
सेलिना ने आगे लिखा कि वो अपने कर्तव्य की राह पर कई चोटों से पीड़ित हैं. उन्होंने अपनी जवानी, अपनी ताकत, अपना दिमाग, अपना जीवन भारत को दिया है और वो तिरंगे के लिए जिए और खून बहाया है. अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में और क्या लिखा है? इसके लिए आप उनके पोस्ट को देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने दिल्ली धमाके पर क्या कहा? 26/11 और पहलगाम अटैक में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि










