Celina Jaitly: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बेहद परेशान हैं. अभिनेत्री की निजी जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. इस बीच अब एक्ट्रेस ने अपने पति पीटर हाग पर घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. शादी के सालों बाद सेलिना ने अपने पति को लेकर ये खुलासा किया है. इतना ही नहीं बल्क इस बीच अब सेलिना की वकील का भी इस पर रिएक्शन आया है. आइए जानते हैं कि सेलिना की वकील का इस पर क्या कहना है?
सेलिना के आरोपों पर क्या बोलीं एक्ट्रेस की वकील?
सेलिना की वकील से इसके बारे में सवाल किया गया, तो निकारिका ने कहा कि सेलिना को बेहद बुरे दौर से गुजरना पड़ा है. फिजिकल टॉर्चर के भी कई मामले सामने आए हैं. सेलिना की वकील ने कहा कि मिस्टर हाग का आपा खोना, चीजें फेंकना, तोड़ना और कुछ मौकों पर सेलिना के साथ हिंसक बिहेवियर करना और इमोशनल टॉर्चर भी किया है.
सेलिना को ऑस्ट्रिया- वकील
अभिनेत्री की वकील ने आगे कहा कि साल 2017 में जब सेलिना ने अपने बच्चे और पेरेंट्स को खो दिया था, उस वक्त पीटर ने इमोशनली टॉर्चर किया और उन्हें संत्ति से अलग करने के लिए भी उकसाया. इतना ही नहीं बल्कि वो सेलिना को ऑस्ट्रिया के एक दूर-दराज इलाके में ले गया, जहां पर सेलिना ज्यादा लोगों को जानती नहीं थी और ठीक से बात भी नहीं कर पाती थी. वकील ने कहा कि याचिका में इन आरोपों का जिक्र किया गया है और उम्मीद है कि पीटर 12 दिसंबर को इनका जवाब देंगे.
कोर्ट में है मामला
इसके अलावा सेलिनी की वकील ने शारीरिक हिंसा की घटना के बारे में कहा कि मामला अदालत के अधीन है, तो इस बारे में वो ज्यादा कुछ नहीं बता पाएंगी. साथ ही उन्होंने बताया कि सेलिना अपनी सेविंग से ही खर्चा भी उठा रही हैं. वकील ने बताया कि पीटर ने बच्चों से भी सेलिना की पहुंच को दूर कर दिया है. इसके अलावा कथित तौर पर पीटर ने अगस्त 2025 में ऑस्ट्रिया में तलाक के लिए अर्जी दी थी.
यह भी पढ़ें- ‘जिंदगी ने सब कुछ छीन…’, पति पर गंभीर आरोप लगाने के बाद Celina Jaitly का इमोशनल पोस्ट










