---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मेंटल और फिजिकल टॉर्चर…’, Celina Jaitly ने शादी के सालों बाद पति पर लगाए गंभीर आरोप

Celina Jaitly, Peter Haag: पॉपुलर एक्ट्रेस सेलिना जेटली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शादी के सालों बाद सेलिना ने अपने पति को लेकर ये खुलासा किया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Nov 25, 2025 16:44
Celina Jaitly
Celina Jaitly. image credit- instagram

Celina Jaitly, Peter Haag: पॉपुलर एक्ट्रेस सेलिना जेटली बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. अभिनेत्री का भाई और रिटायर मेजर विक्रांत कुमार जेटली यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) की जेल में बंद है. इस बीच अब सेलिना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने शादी के सालों बाद अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है और केस फाइल किया है.

सेलिना ने लगाए गंभीर आरोप

दरअसल, सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है. सेलिना ने मुंबई में अपने पति के खिलाफ शिकायत की है. गौरतलब है कि सेलिना की शिकायत के बाद कोर्ट ने एक्ट्रेस के पति पीटर को इस मामले में नोटिस भी जारी कर दिया है. ये तो सभी जानते हैं कि सेलिना बीते एक साल से भी ज्यादा टाइम से अपने भाई, जो इस वक्त यूएई की जेल में है, उन्हें देश वापस लाने के लिए अपील कर रही हैं.

---विज्ञापन---

सेलिना की पर्सनल लाइफ में उठापटक

इतना ही नहीं बल्कि सेलिना अपने सोशल मीडिया पर मामले से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं और उन्होंने अपने पोस्ट में इस मामले के बारे में बताया भी है. सेलिना इन दिनों ना सिर्फ अपने भाई बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी बेहद परेशान चल रही हैं. एक्ट्रेस की लाइफ में बहुत ही उठापटक है. सेलिना ने अपन ऑस्ट्रियाई होटल बिजनेसमैन पीटर हाग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. सेलिना ने पीटर पर सालों से मेंटल और फिजिकल टॉर्चर का आरोप लगाया है.

2011 में हुई थी शादी

इसके अलावा ‘न्यूज 18 शोशा’ की एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि सेलिना ने डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट के तहत कोर्ट में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. एक्ट्रेस ने अपने पति पर क्रूरता, छेड़छाड़ और शारीरिक शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. सेलिना की शिकायत के बाद ही कोर्ट ने मामले में पीटर को नोटिस भेजा है. हालांकि, अभी इस मामले में अगली सुनवाई को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. सेलिना और पीटर की बात करें तो साल 2011 में दोनों ने ऑस्ट्रिया में शादी की थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘शोले’ के सबसे महंगे एक्टर थे धर्मेंद्र, बिग बी से भी ज्यादा थी फीस, जानिए टॉप 2 में कौन

First published on: Nov 25, 2025 04:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.