बॉलीवुड में कभी छाने वालीं कुछ एक्ट्रेस आज गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं. स्क्रीन पर ऑडियंस को अपनी एक्टिंग और अपने लुक्स से दीवाना बनाने वाली ये हसीनाएं अचानक से बॉलीवुड से गायब सी हो गई हैं. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने कभी मिस इंडिया का टाइटल जीता था, लेकिन अब ये एक्ट्रेस एक फाइटर बहन बनी हुई हैं. अब ये हसीना अपने भाई रिटायर्ड मेजर के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं. हम सेलिना जेटली की बात कर रहे हैं जिनका भाई विक्रांत जेटली यूएई की जेल में बंद हैं और वो अपने भाई को निकालने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. चलिए सेलिना के बाद में डिटेल में जानते हैं.
मिस इंडिया से मिली पहचान
सेलिना जेटली ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से शुरू की थी. साल 2001 में एक्ट्रेस ने मिस इंडिया का खिताब जीता था. इसके साथ ही सेलिना मिस-यूनिवर्स 2001 में चौथी रनर-अप भी रही थीं. सेलिना ने मॉडलिंग के बाद फिल्मी करियर की शुरुआत की और साल 2003 में एक्ट्रेस ने ‘जानशीन’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद भी सेलिना ने हिम्मत नहीं हारी और बॉलीवुड में एक्टिंग जारी रखी.
यह भी पढ़ें: ‘आपने हमारे लिए लड़ाई लड़ी…’, भाई के लिए कानूनी जंग लड़ रहीं सेलिना जेटली का इमोशनल पोस्ट वायरल
इन फिल्मों में आई नजर
सेलिना ने साल 2005 में सलमान खान की फिल्म ‘नो एंट्री’ में काम किया. इस फिल्म से सेलिना को बॉलीवुड में पहचान मिली. इसके बाद सेलिना ने अजय देवगन के साथ ‘गोलमाल रिटर्न्स’ और अक्षय कुमार के साथ ‘थैंक्यू’ मूवी में काम किया. ये तीनों फिल्में सेलिना के करियर की सबसे बड़ी फिल्में हैं. सेलिना ने अब फिल्म इंडस्ट्री से रिटायरमेंट ले लिया है और वो फिल्मों से दूर हो गई हैं. हालांकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.
यह भी पढ़ें: ‘फिरोज-फरदीन खान के साथ बेड शेयर करने का दावा’, पाक क्रिटिक के खिलाफ सेलिना जेटली ने लिया एक्शन
भाई के लिए कानूनी लड़ाई
‘नो एंट्री’ फेम एक्ट्रेस अब फिलहाल कानूनी जंग में उलझी हुई हैं. सेलिना के भाई पूर्व मेजर विक्रांत जेटली को यूएई की जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी कानून तोड़ने के लिए बंद रखा है. एक्ट्रेस 14 महीनों से भाई को जेल से बाहर निकालने के लिए कोर्ट के चक्कर काट रही हैं. पिछले साल 2024 में विक्रांत को जेल में बंद किया गया था. हालांकि अब हाल ही में एक्ट्रेस को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिली है और कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.










