---विज्ञापन---

Celebrity MasterChef का सबसे चहेता कंटेस्टेंट कौन? रोने पर जनता के भी निकले आंसू

Celebrity MasterChef: सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी प्रकाश हाल ही में रोते हुए नजर आईं। उन्हें यूं रोते हुए देखकर जनता की भी आंखों से आंसू आ गए।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Feb 12, 2025 09:04
Share :
Celebrity MasterChef
Celebrity MasterChef

Celebrity MasterChef: सोनी टीवी का रिएलिटी शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ इन दिनों फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है। शो में सेलेब्रिटी कुक्स एक से बढ़कर एक शानदार डिश तैयार कर रहे हैं और जजेज को इंप्रेस कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इस शो का सबसे चहेता कंटेस्टेंट कौन है। वो कौन है जिसके रोने से जनता के भी आंसू निकल आते हैं और दूसरे कंटेस्टेंट्स उसे चुप कराते-कराते खुद भी रोने लगते हैं। अगर नहीं पता तो चलिए आपको बताते हैं कौन है वो सेलेब्रिटी कुक।

तेजस्वी प्रकाश के रोने पर रोई जनता! 

शो के एक एपिसोड में हाल ही में सेलेब्रिटी कुक तेजस्वी प्रकाश रोने लगी थीं। तेजस्वी प्रकाश की आंखों से तब आंसू आ गए थे जब उनकी डिश को जजों ने बॉटम की तीन डिश में रखा था और वो सीधे-सीधे ब्लैक एप्रेन के चैलेंज में जाने से बाल बाल बची थीं। तेजस्वी के लिए आखिरी कुछ डिश बिल्कुल भी सही नहीं जा रही हैं, बस यही वजह रही कि वो जजेज के सामने काफी इमोशनल हो गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

दूसरे कंटेस्टेंट्स ने कराया चुप

तेजस्वी प्रकाश सभी की ही चहेती हैं, उन्हें रोता हुआ देख बाकी सभी कंटेस्टेट्स उन्हें चुप कराते हुए नजर आए। जहां उषा ताई तो तेजस्वी को रोते हुए देखकर खुद ही रोने लगीं। वहीं दीपिका ने भी उन्हें चुप कराया। तेजस्वी प्रकाश को रोता हुआ देखकर जनता के भी आखों से आंसू आ गए। उनके वीडियो पर लोगों के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। तेजस्वी के फैंस उन्हें रोता हुआ देखकर बिल्कुल भी खुश नहीं हुए।

लोगों ने तेजस्वी के वीडियो पर किया कमेंट 

तेजस्वी प्रकाश को रोता हुआ देखकर उनके फैंस भी दुखी हो गए। उनके फैंस ने वीडियो पर जमकर कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा- प्लीज आप भावुक मत होइए। हमें पता है आप बहुत स्ट्रॉन्ग हो। आप बस कमबैक करो। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- तेजस्वी को रोता हुए देख मुझे भी रोना आ रहा है।

यह भी पढ़ें: Shark Tank India 4: 14 साल की बच्ची ने चंद सेकंड में की 66 लाख की डील, शार्क्स भी हैरान

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 12, 2025 09:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें