Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में इन दिनों कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिनसे सेलिब्रिटी कुक्स का कम्पटीशन बढ़ता जा रहा है। लेटेस्ट एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स के लिए नया कुकिंग चैलेंज लेकर शेफ कुणाल कपूर आए। इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी कंटेस्टेंट्स को अपनी रेसिपी विंटर इंग्रेडिएंट के साथ बनानी होगी। उन्हें अपनी डिश को तैयार करने के लिए 70 मिनट दिए गए जिनमें 5 मिनट पेंट्री से इंग्रेडिएंट एकत्रित करना भी था। यानी कि सभी सेलिब्रिटी को सिर्फ 65 मिनट में अपनी विंटर रेसिपी तैयार करनी थी। इस टास्क के दौरान 4 कंटेस्टेंट्स के साथ खेला हो गया और उनके हाथ से बड़ा माैका छिन गया।
कुणाल कपूर ने दिया ट्विस्ट
शेफ कुणाल कपूर का चैलेंज एक्सेप्ट करने के बाद सभी सेलिब्रिटीज ने अपनी-अपनी विंटर रेसिपी बनानी शुरू की। गौरव खन्ना ने गाजर का इस्तेमाल करते हुए एक शानदार डिश बनाई जबकि तेजस्वी प्रकाश ने ज्वार का इस्तेमाल अपनी डिश में किया। दीपिका कक्कड़ ने आइसक्रीम से जुड़ी रेसिपी बनाई। इस तरह सभी सेलिब्रिटी कुक्स ने अपनी डिश से चारों जज फराह खान, शेफ विकास खन्ना, शेफ कुणाल कपूर और शेफ रणवीर बरार को इम्प्रेस करने की पूरी कोशिश की।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef की Kabita Singh कौन? जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी से मिल चुका अवॉर्ड
जब सभी सेलिब्रिटी की डिश लगभग तैयार होने के करीब थी तभी आखिरी 20 मिनट में कुणाल कपूर ने एक ट्विस्ट ने उनके होश उड़ा दिए। दरअसल, शेफ कुणाल ने बताया कि सभी सेलिब्रिटी को अपनी डिश में नाइट्रोजन लिक्विड का इस्तेमाल करना होगा। दरअसल, नाइट्रोजन लिक्विड बेहद ठंडा होता है जो किसी भी फूड प्रोडक्ट को महज कुछ सेकंड में फ्रीज कर सकता है।
4 सेलिब्रिटी के साथ ‘खेला’
जब सभी सेलिब्रिटी अपनी डिश को चारों जज के सामने सर्व करने की तैयारी कर रहे थे, तभी जज के एक ट्विस्ट ने पूरा गेम पलट दिया। दरअसल, आखिरी वक्त में कुणाल कपूर ने कहा कि वह 11 सेलिब्रिटी में से सिर्फ 6 की डिश चखेंगे। ये सुनकर सेलिब्रिटी हैरान रह गए। इसके बाद चारों जज ने तेजस्वी प्रकाश, दीपिका कक्कड़, चंदन प्रभाकर, कबिता सिंह, फैसल शेख, अभिजीत सावंत की डिश चखी। आखिरी में गौरव खन्ना को भी मौका मिला कि वह अपनी डिश को जज के सामने सर्व कर सकते हैं।
वहीं राजीव अदातिया, उषा नाडकर्णी, अर्चना गौतम और निक्की तंबोली को अपनी विंटर रेसिपी जज के सामने सर्व करने का मौका ही नहीं मिला जो उनसे एक बड़ा मौका छूटने जैसा था। इससे उन पर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा सकता है।