---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Celebrity MasterChef Finale: जजेस, होस्ट, प्राइज मनी से लेकर विनर प्रीडिक्शन तक… जानें एक-एक अपडेट

आज राज पॉपुलर शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को उसका विनर मिल जाएगा। जी हां, आज रात 8 बजे से शो का फिनाले शुरू हो रहा है। फिनाले से पहले जाने कि कौन होगा होस्ट, जजेस में कौन-कौन शामिल और क्या है प्राइज मनी?

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Apr 11, 2025 19:47
Celebrity MasterChef Finale
Celebrity MasterChef Finale

पॉपुलर शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ अपने फिनाले के बेहद करीब है। शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है और विनर को लेकर भी जमकर कयास लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक इसकी चर्चा भी हो रही है। इस बीच अब हम फिनाले से पहले आपको शो के जजेस, होस्ट, विनर को मिलने वाली प्राइज मनी और विनर प्रीडिक्शन के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं…

जजेस पैनल में कौन-कौन शामिल, कौन होगा होस्ट?

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की बात करें तो इस सीजन के जजमेंट पैनल में मशहूर शेफ रणवीर बरार, विकास खन्ना और संजीव कपूर शामिल हैं। कपूर ही शो के विनर की अनाउंसमेंट भी करेंगे। इसके अलावा मशहूर फिल्म निर्माता फराह खान शो की मेजबानी करेंगी और शो में जमकर धमाल देखने को मिलेगा।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

कितनी है शो की प्राइज मनी?

वहीं, अगर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर को मिलने वाली प्राइज मनी की बात करें तो शो के विनर को एक ट्रॉफी, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जैकेट और 25 लाख रुपये कैश बतौर प्राइज मनी के रूप में मिलेंगे। हालांकि, ये प्राइज मनी इस बार किसकी किस्मत में लिखी है, ये तो शो के फिनाले में ही पता लगेगा।

विनर प्रीडिक्शन

इसके अलावा अगर शो के विनर प्रीडिक्शन की बात करें तो अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि गौरव खन्ना ही शो के विजेता हैं। वहीं, निक्की तंबोली शो की फर्स्ट रनर-अप और तेजस्वी प्रकाश तीसरे नंबर पर हैं। हालांकि, देखने वाली बात होगी कि शो का विनर कौन होता है?

8 बजे शुरू होगा फिनाले 

बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का फिनाले आज रात 8:00 बजे सोनी टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। वहीं, डिजिटली देखने के लिए आप इसे चैनल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और SonyLIV पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ‘मुझे घुटन हो रही थी…’, सर्जरी से पहले डॉक्टर ने क्या किया? ताहिरा कश्यप ने बताया दिलचस्प किस्सा

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Apr 11, 2025 07:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें