---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Celebrity MasterChef: Archana Gautam पर क्यों भड़कीं फराह खान? एक्ट्रेस के छलके आंसू

Archana Gautam In Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का नया एपिसोड सभी सेलिब्रिटी कुक्स के लिए नया चैलेंज लेकर आया है। इस दौरान अर्चना गौतम से फिर एक चूक हो गई जिसके बाद फराह खान ने उनकी क्लास लगाई।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Feb 25, 2025 09:32
celebrity masterchef archana gautam getting emotional after farah khan angry on her
Archana Gautam And Farah Khan. File Photo

Archana Gautam In Celebrity MasterChef: सोनी लिव का कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ दर्शकों का काफी ध्यान खींच रहा है। शो में बतौर सेलिब्रिटी शामिल हुईं अर्चना गौतम को एक बार फिर तीनों जज के निशाने पर आना पड़ा। उनकी डिश को देखकर फराह खान और शेफ रणवीर बरार भड़क गए। ये देखकर अर्चना भी अपने आंसू नहीं रोक सकीं और उन्होंने ठान लिया कि अब से उनकी कोई भी डिश खराब नहीं बनेगी। हालांकि प्रोमो देखने के बाद ऐसा होते दिख नहीं रहा है।

क्यों भड़कीं फराह खान?

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि सभी सेलिब्रिटीज को फराह खान की स्पेशल ‘रोस्ट चिकन’ रेसिपी को अपने स्टाइल में बनाना था। इस दौरान अर्चना गौतम ने 70 मिनट में अपनी डिश को फटाफट तैयार किया। वह कॉन्फिडेंट थीं कि तीनों जज को उनकी डिश पसंद आएगी लेकिन ऐसा होते दिखा नहीं। अर्चना जैसे ही अपनी डिश को जज के सामने लेकर गईं तो फराह खान भड़क गईं।

---विज्ञापन---

दरअसल, फराह खान का कहना था कि अर्चना गौतम ने रोस्ट चिकन बनाने की कोशिश जरूर की है, लेकिन उनमें चिकन हाइलाइट नहीं हो रहा है। वहीं अर्चना की प्लेटिंग देखकर शेफ रणवीर बरार काफी नाराज हो गए। उन्होंने ये तक कह दिया कि इस तरह की प्लेटिंग मास्टर शेफ लेवल की नहीं हो सकती। ये एक तरह से अपमानजनक हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Jio Hotstar पर होगा 7 Days Live, जानें थीम से कंटेस्टेंट्स तक की इनसाइड डिटेल

अर्चना गौतम के क्यों छलके आंसू?

बता दें कि पिछले हफ्ते भी अर्चना गौतम को प्लेटिंग की वजह से जज की डांट खानी पड़ी थी। इस बीच अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखने को मिला है कि अर्चना गौतम काफी रो रही हैं। वह कहती हैं कि उन्होंने पूरी कोशिश के साथ डिश बनाई थी। ये कहते हुए अर्चना फूट-फूटकर रोने लग जाती हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी डिश को देखने के बाद जज का क्या रिएक्शन होता है?

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 25, 2025 09:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें