Vince Zampella Passes Away: सिनेमा जगत से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. ‘कॉल ऑफ ड्यूटी’ के को-क्रिएटर विंस जैम्पेला का निधन हो गया है. विंस जैम्पेला के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. फैंस भी बेहद मायूस हो गए हैं. हर कोई विंस जैम्पेला की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर कैसे गई विंस जैम्पेला की जान?
कार क्रैश में हुई विंस जैम्पेला की मौत
दरअसल, लॉस एंजिल्स में संडे को “कॉल ऑफ ड्यूटी” के को-क्रिएटर विंस जैम्पेला की एक कार क्रैश में मौत हो गई. अब इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. इंटरनेट पर सामने आए इस वीडियो में देखा एक कार (फरारी) सुरंग के अंदर से तेज रफ्तार में आ रही है. कार की स्पीड बहुत तेज होती और वो सीधे जाकर पहाड़ी से टकरा जाती है.
कार में लगी आग
कुछ लोग साइड में खड़े इसकी वीडियो बना रहे थे. हादसे होते देख तुरंत को कार के पास गए, लेकिन कार में आग लग गई थी और उसके टुकड़े आस-पास गिरे थे. इस भयंकर कार हादसे में विंस जैम्पेला की जान चली गई. विंस जैम्पेला की मौत से हर कोई बेहद दुखी है और सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं.
1990 में शुरू किया था करियर
गौरतलब है कि विंस जैम्पेला को “कॉल ऑफ ड्यूटी” वीडियो गेम फ्रैंचाइजी के को-क्रिएटर और रेस्पॉन एंटरटेनमेंट के संस्थापक के रूप में जाना जाता था. यह वही स्टूडियो है जिसने “टाइटनफॉल,” “एपेक्स लीजेंड्स” और “स्टार वार्स जेडी” गेम को लॉन्च किया था. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, जैम्पेला ने 1990 के दशक में शूटर गेम्स के डिजाइनर के रूप में अपना करियर शुरू किया था
VIDEO: Vince Zampella, co-creator behind the Call of Duty video game franchise, killed in car crash near Los Angeles
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) December 23, 2025
https://t.co/cwZJ7Funkc
“कॉल ऑफ ड्यूटी” लॉन्च करने में की मदद
इसके बाद साल 2002 में इन्फिनिटी वार्ड की सह-स्थापना की और 2003 में “कॉल ऑफ ड्यूटी” को लॉन्च करने में मदद की. आज भले ही विंस जैम्पेला हमारे बीच नहीं रहे हैं, लेकिन लोगों के दिलों में उनकी यादें हमेशा रहेंगी और उनके चाहने वाले उन्हें याद करेंगे.
यह भी पढ़ें- क्यों कानूनी पचड़े में फंसा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’? चौथे सीजन पर आते ही छाए संकट के बादल










