---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Vikram Vedha Boycott हो रहा ट्रेंड, रिलीज के पहले मुसीबत बनी सैफ अली खान की पुरानी वीडियो!

Boycott Vikram Vedha: 30 सितंबर 2022 को सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ थ्रिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर को दखते ही फैंस के फैंस के बीच इसका खूब क्रेज दिखाई दिया है। लेकिन इस फिल्म की रिलीज करीब 2-3 दिन पहले ही लोगों ने विरोध करना […]

Updated: Sep 28, 2022 16:58
Boycott Vikram Vedha
Boycott Vikram Vedha

Boycott Vikram Vedha: 30 सितंबर 2022 को सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ थ्रिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर को दखते ही फैंस के फैंस के बीच इसका खूब क्रेज दिखाई दिया है। लेकिन इस फिल्म की रिलीज करीब 2-3 दिन पहले ही लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है जिसका कारण सैफ अली खान हैं।

अभी पढ़ें Khesari Lal Yadav का देवी गीत रिलीज होते ही छाया, यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

---विज्ञापन---

सैफ अली खान पर क्यू भड़क रहे लोग?

दरअसल, सोशल मीडिया पर विक्रम वेधा की रिलीज से पहले सैफ अली खान की एक पुरानी वीडियो जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में सैफ अली खान राम के नाम पर अपने बेटे का नाम नहीं रख सकते हैं ऐसा कहते दिखाई दे रहे हैं। वहीं इसी वीडियो में करीना भी अपने बेटे तैमूर का नाम लेते हुए मुगलों की तारीफ करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

इस वीडियो में सैफ अली खान कहते हुए नजर आ रहे हैं कि- मैं अपने बेटे का नाम अलेक्जेंडर नहीं रख सकता और रियलिस्टिकली उसका नाम राम भी नहीं रख सकता हूं, तो फिर एक अच्छा मुस्लिम नाम क्यों नहीं?’ वहीं इस वीडियो में सैफ अली खान कहते हैं कि वो अपने बच्चों को सेक्युलर वेल्यूज के साथ बड़ा करेंगे, वो एक दूसरे का आदर करना सीखें। लेकिंन सोशल मीडिया ट्रोलर्स को तो इस वीडियो के जरिए ट्रोल करने का मौका मिल ही गया।

---विज्ञापन---

सैफ की इस वीडियो के साथ उनकी वाइफ करीना की भी एक वीडियो को जोड़ा गया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक रियलिटी शो में दुलकर का क्या मतलब है? इसपर एक्टर कहते हैं कि -ये एक अरेबिक नाम है जोकि अलेक्जेंडर से सिमिलर है। इसपर करीना कपूर खान कहती हैं- ओह… वॉरियर की तरह..जैसे तैमूर।

क्यों हो रहा है विक्रम वेधा का विरोध?

सैफ अली खान के इस पुराने वीडियो के सामने आते ही बाद कई यूजर्स अभिनेता पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और उनकी फिल्म विक्रम वेधा को बायकॉट करने के बारे में बोल रहे हैं। ऐसे में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- इनकी पत्नी करीना कपूर है और ये अपने बेटे का नाम राम पर नहीं रख सकते हैं। ऐसा क्यों है?
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- विक्रम वेधा पिट गई है। खत्म टाटा बाय बाय…
इसके अलावा कई लोगों ये भी कह रहे हैं कि वो ऑरिजनल फिल्म देख चुके हैं, तो फिर दोबारा विक्रम वेधा क्यों देखेंगे?

अभी पढ़ें Code Name: Tiranga Trailer Out: ‘कोड नेम: तिरंगा’ का धांसू ट्रेलर आउट, परिणीति चोपड़ा का दिखा दमदार एक्शन

‘विक्रम वेधा’ तमिल की एक फिल्म का हिंदी रीमेक है। इसका तमिल वर्जन साल 2017 में रिलीज हुआ था। ये एक एक्शन-थ्रिलर मूवी है। ‘विक्रम वेधा’ की स्टोरी एक स्टॉंग पुलिस वाले विक्रम (सैफ अली खान) और  एक खतरनाक गैंगस्टर वेधा (ऋतिक रोशन) के बारे में है। इसकी स्टार कास्ट में ऋतिक और सैफ , राधिका आप्टे, रोहित शरफ, शारिब हाशमा और योगिता बिहानी अहम किरदार में दिखेंगे।

पढ़ें: बॉलीवुड के ताजा समाचार E24 Bollywood पर भी

First published on: Sep 28, 2022 01:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.