Box Office Report: अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में 11वें दिन ही रेंगने लगी है। दोनों मूवीज की कमाई में वीकेंड के बाद से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ये दोनों मूवीज अभी तक अपना बजट भी नहीं निकाल पाई हैं। वहीं दूसरी ओर ‘महावतार नरसिम्हा’ को रिलीज हुए 18 दिन हो गए हैं और अभी भी मूवी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। चलिए जानते हैं तीनों मूवीज ने अब तक कितनी कमाई की है?
यह भी पढ़ें: Narsimha ने तीसरे संडे भी बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, SOS 2 और Dhadak 2 का कैसा हाल?
‘सन ऑफ सरदार 2’ ने 11वें दिन कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने 11वें दिन 1 करोड़ की ही कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 10.33% रही। वहीं सुबह के शो 5.64%, दोपहर के शो 10.77%, शाम के शो 12.48% और रात के शो 12.44% रहे। मूवी ने 11 दिनों में अभी तक 43 करोड़ ही कमाए हैं। मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन के साथ-साथ मृणाल ठाकुर और रवि किशन लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

‘धड़क 2’ की अब तक की कमाई
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक-ड्रामा मूवी ‘धड़क 2’ का तो अजय देवगन की मूवी से ज्यादा हाल खराब हो गया है। इस मूवी ने 11वें दिन 60 लाख की ही कमाई की है। मूवी की हिंदी ऑक्यूपेंसी 13.06% रही। साथ ही सुबह के शो 9.85%, दोपहर के शो 14.24%, शाम के शो 13.73% और रात के शो 14.41% रहे। सिद्धांत की ये मूवी अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये ही कमा पाई है।

‘महावतार नरसिम्हा’ 18वें दिन भी छाई
अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ की कमाई की बात करें तो 18वें दिन भी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 5.25 करोड़ की कमाई की। हालांकि वीकेंड के मुकाबले कमाई में गिरावट देखने को मिली है लेकिन इस मूवी ने अब तक 174.90 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं इतनी कमाई करने के बाद ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। ऑडियंस को ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ के मुकाबले ये मूवी ज्यादा पसंद आ रही है।

यह भी पढ़ें: Son Of Sardaar 2 की कमाई में वीकेंड पर तगड़ा उछाल, बॉक्स ऑफिस पर अभी भी रेंग रही Dhadak 2