Box Office Report: इस समय बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों का टकराव देखने को मिल रहा है, जिनमें सबसे पहले बात आती है बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाली सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) की आती है, जो 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 6 दिन हो चुके हैं। ऐसे में अगर फिल्म के छठे दिन की कमाई के बारे में बात की जाए तो फिल्म (Mission Raniganj Box Office Collection Day 6) ने छठे दिन महज 1.30 करोड़ का ही कारोबार किया।
इसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 16.90 करोड़ हो गया है। हालांकि, फिल्म का बजट 55 करोड़ बताया जा रहा है, जिसके मुकाबले ये कमाई बेहद कम है। इसी फिल्म के साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ (Thank You For Coming Box Office Collection Day 6) भी रिलीज हुई थी, जिसके बाद फिल्म ने छठे दिन महज 35 लाख की कमाई की और फिल्म की टोटल कमाई 4.30 करोड़ ही हो पाई है।
यह भी पढ़ें: OTT पर शानदार रहेगा यह हफ्ता, Sultan Of Delhi से Awareness तक ये सीरीज होंगी रिलीज
Fukrey 3 ने 14वें दिन तक कर ली इतनी कमाई
28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा और पुलकित सम्राट की कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे 3’ को भी बॉक्स ऑफिस पर 14 दिन हो चुके हैं। ऐसे में अगर फिल्म के 14वें दिन की कमाई के बारे में बात करें तो, फिल्म (Fukrey 3 Box Office Collection Day 14) ने 1.30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। फिल्म का टोटल कलेक्शन 80.47 करोड़ हो चुका है। ऐसे में ये देखना भी दिलचस्प होगा कि फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी।
33वें Jawan ने के हाथ लगे महज इतने करोड़
वहीं, अगर बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan Box Office Collection Day 35) की कमाई के बारे में बात करें तो, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 35वें दिन 1 करोड़ की कमाई कर ली। फिल्म की टोटल कमाई 627.05 करोड़ की हो गई है। साथ ही फिल्म का वर्ल्डवाइड कमाई 1100 करोड़ कर चुकी है। (Box Office Report)