---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

विदेश में जन्मे, बॉलीवुड में छाए, इन सितारों ने इंडस्ट्री में बनाई खास पहचान

विदेश में जन्मे इन सितारों ने अपनी मेहनत और टैलेंट से बॉलीवुड में खास पहचान बनाई। आज ये ग्लैमर, अभिनय और लोकप्रियता के मामले में इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं।आइए जानते हैं कौन है ये सितारे?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 4, 2025 12:43
Photo Credit- Social Media

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनका जन्म विदेश में हुआ, लेकिन अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खास जगह बना ली। इन सितारों ने भारत में दर्शकों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई। आइए आज जानते हैं उन 5 सितारों के नाम जिन्होंने ग्लैमर, अभिनय और मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। ये सितारे आज बॉलीवुड का अहम हिस्सा बन चुके हैं।

---विज्ञापन---

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण का जन्म डेनमार्क के कोपेनहेगन में हुआ था, लेकिन उनका बचपन भारत के बैंगलोर में बीता। उन्होंने 2007 में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में कदम रखा। आज वह बॉलीवुड की सबसे बड़ी और सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। चेन्नई एक्सप्रेस, पीकू और पद्मावत जैसी हिट फिल्मों के अलावा वह कई इंटरनेशनल ब्रांड्स की भी एंबेसडर हैं।

---विज्ञापन---

एवलिन शर्मा

एवलिन शर्मा जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में पैदा हुई थीं। उन्होंने बॉलीवुड में 2012 की फिल्म ‘फ्रॉम सिडनी विद लव’ से शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान ये जवानी है दीवानी में निभाई गई भूमिका से मिली। एवलिन अपने ग्लैमरस लुक और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों, म्यूजिक वीडियोज और फैशन इवेंट्स में अच्छा नाम कमाया है।

जैकलीन फर्नांडिज

जैकलीन फर्नांडिज का जन्म बहरीन की राजधानी मनामा में हुआ था। वह एक श्रीलंका के परिवार से ताल्लुक रखती हैं। पहले वह मॉडलिंग करती थीं और मिस यूनिवर्स श्रीलंका रह चुकी हैं। उन्होंने 2009 में फिल्म अलादीन से बॉलीवुड में एंट्री ली और धीरे-धीरे हिंदी सिनेमा की जानी-पहचानी एक्ट्रेस बन गईं।

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ का जन्म हांगकांग में हुआ और उन्होंने अपने शुरुआती साल ब्रिटेन में बिताए। जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो भाषा उनके लिए एक चुनौती थी, लेकिन अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं और आज वह टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं।

सनी लियोनी

सनी लियोनी का जन्म कनाडा के ओंटारियो में हुआ था। वह पहले मॉडलिंग और रियलिटी टीवी में काम करती थीं। उन्होंने ‘जिस्म 2’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद वह कई फिल्मों और आइटम सॉन्ग्स में नजर आईं और एक फेमस चेहरा बन गईं।

ये भी पढ़ें- Jay Bhanushali संग तलाक की अफवाहों पर Mahi Vij ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘बस जियो और जीने दो’

First published on: Jul 04, 2025 12:38 PM

संबंधित खबरें