---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Border 2: लोगों को नहीं पसंद आया ‘बॉर्डर 2’ का VFX, Akshaye Khanna की हुई डिमांड, जानिए टीजर देख क्या बोली जनता

Border 2 X Review: सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' के टीजर का इंतजार खत्म हो गया है. फिल्म का टीजर वीडियो जारी कर दिया है. 2.04 मिनट के टीजर में रोंगटे खड़े कर देने वाले डायलॉग्स देखने के लिए मिल रहे हैं. चलिए बताते हैं कि इसे लेकर जनता क्या कहती है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 16, 2025 15:03
Border 2, Border 2 X Review, People Upset for Border 2 VFX
Border 2 का टीजर देख क्या बोली जनता? (Photo- News24 GFX)

Border 2 X Review: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है. ऐसे में अब फिल्म की टीजर रिलीज किया गया है, जो 2.04 मिनट का है. फिल्म का ये वीडियो दर्शकों के रोंगटे खड़े कर रहा है. इसमें सनी देओल के डायलॉग्स लोगों के रोंगटे खड़े कर रहे हैं. इसमें दिलजीत दोसांझ से लेकर वरुण धवन, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा जैसे सितारे अहम रोल में हैं. ऐसे में चलिए बताते हैं फिल्म के टीजर पर जनता ने क्या कहा है.

‘बॉर्डर 2’ में हुई अक्षय खन्ना की डिमांड

जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के टीजर को देखकर दर्शकों ने खूब रिएक्शन दिए. फिल्म का टीजर लोगों को खूब भाया. सनी देओल की एक्टिंग से लेकर उनके डायलॉग तक ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए लेकिन इसमें लोगों को अक्षय खन्ना की कमी जरूर खली है. लोगों का कहना है कि फिल्म में अक्षय खन्ना को भी कास्ट करना चाहिए था. आपको बता दें कि ‘बॉर्डर’ में अक्षय खन्ना के किरदार की मौत हो जाती है. वह ‘छावा’ और ‘धुरंधर’ के बाद से इंडस्ट्री में छाए हुए हैं.

---विज्ञापन---

‘बॉर्डर 2’ के VFX से नाराज हुए लोग

इसके साथ ही सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का तो सब कुछ लोगों को पसंद आया. साथ ही 1971 का विजुएल देख दर्शक काफी खुश हुए. लेकिन फिल्म का VFX दर्शकों को पसंद नहीं आया. हालांकि, कुछ लोग फिल्म में वीएफएक्स के इस्तेमाल से काफी खुश हैं लेकिन कुछ जगह ऐसे इफेक्ट्स हैं, जो लोगों को निराश कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

सनी देओल को बताया ‘देशभक्ति का किंग’

जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज होते ही छा गई है. फिल्म में सनी देओल की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. ऐसे में अब लोगों ने सनी देओल की धांसू परफॉर्मेंस देखकर उन्हें देशभक्ति का किंग बताया है.

‘बॉर्डर 2’ के टीजर को बताया ‘मास्टरपीस’

इसके साथ ही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज होते ही छा गई है. इसमें सनी देओल के साथ ही दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी के काम की तारीफ की जा रही है. लोगों ने फिल्म के टीजर को मास्टरपीस बताया है. खैर, आपको बता दें कि फिल्म को 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

First published on: Dec 16, 2025 03:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.